23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली मित्र एप में “अन्य डेबिट” नाम से नए फीचर की सुविधा

जयपुर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को विद्युत बिलाें की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के लिए बिजली मित्र एप में एक नई सुविधा "अन्य डेबिट" का समावेश किया है, ताकि उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली मित्र एप के द्वारा बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना मिल सके। इस एप से वर्ष भर के विद्युत बिलों की विस्तृत सूचना भी डाउनलोड़ की जा सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली मित्र एप में

बिजली मित्र एप में "अन्य डेबिट" नाम से नए फीचर की सुविधा

बिजली मित्र एप में "अन्य डेबिट" नाम से नए फीचर की सुविधा

बिजली बिल में लगने वाले विभिन्न चार्जेज की मिलेगी सूचना

जयपुर, 2 जुलाई। जयपुर विद्युत वितरण निगम ने उपभोक्ताओं को विद्युत बिलाें की विस्तृत सूचना उपलब्ध कराने के लिए बिजली मित्र एप में एक नई सुविधा "अन्य डेबिट" का समावेश किया है, ताकि उपभोक्ता घर बैठे ही बिजली मित्र एप के द्वारा बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना मिल सके। इस एप से वर्ष भर के विद्युत बिलों की विस्तृत सूचना भी डाउनलोड़ की जा सकती है।

जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक ए.के.गुप्ता ने बताया कि उपभोक्ताओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र एप्प को अपड़ेट करना होगा। बिजली मित्र एप के अपडेट होने के बाद "अन्य डेबिट" में बिजली बिल में लगे विभिन्न चार्जेज की सूचना को उपभोक्ता देख सकते है एवं डैशबोडऱ् में वार्षिक लेजर डाउनलोड़ कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बिजली मित्र एप में बिल व पेमेन्ट हिस्ट्री, मीटर डिटेल, कनेक्शन डिटेल, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, डिपाजिट डिटेल्स, सर्विसेज, एनर्जी टिप्स, फर्जी बिल, सब-डिवीजन की सूचना, बिजली उपभोग की गणना, माई एकाउन्ट, फीडबैक, माई प्रोफाईल, लोकेट आफिस एवं डेशबोर्ड सहित लगभग 21 प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। अब बिजली मित्र एप में "अन्य डेबिट" नाम से एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जिससे कि उपभोक्ता को बिल में लगने वाले अन्य चार्जेज के बारे में अधिकाधिक प्रामाणिक जानकारी मिल सके।