24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर में हैरिटेज सिटी के बाद अब न्यू हैरिटेज सिटी…आगरा रोड पर की जाएगी विकसित

आगरा रोड पर न्यू हैरिटेज सिटी को विकसित किया जाएगा। शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने नए शहर के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि जेडीए और निजी विकासकर्ता इस योजना को मूर्तरूप देंगे। परकोटे की तर्ज पर ही इसे विकसित किया जाएगा।  

Google source verification


जयपुर। आगरा रोड पर न्यू हैरिटेज सिटी जल्द धरातल पर उतरेगी। इसको लेकर जेडीए ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेडीए और निजी विकासकर्ताओं को साथ लेकर इस योजना को पूरा किया जाएगा।
शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के सरकारी आवास पर योजना के विशेष लोगो, पट्टे के प्रारूप, आवेदन पत्र, हैरिटेज रूप में तैयार पत्रावली का विमोचन हुआ। 6.20 वर्ग किमी में योजना को विकसित किया जा रहा है। हालांकि, पहले जेडीए ने 13 वर्ग किमी में बसाने की योजना बनाई थी, लेकिन इकॉलोजिकल जोन और रिंग रोड से प्रभावित होने की वजह से योजना का क्षेत्रफल कम हो गया। यहां भवनों की अधिकतम ऊंचाई 18 मीटर निर्धारित की गई है।
मंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 में हैरिटेज सिटी के नाम से अलग से शहर बसाने की योजना बनाई थी, लेकिन 201& तक हम इसे पूरा नहीं कर पाए थे। इस बार इस योजना की शुरुआत की जाएगी। जेडीए और विकासकर्ता इस योजना को मूर्तरूप देंगे।