जयपुर। आगरा रोड पर न्यू हैरिटेज सिटी जल्द धरातल पर उतरेगी। इसको लेकर जेडीए ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जेडीए और निजी विकासकर्ताओं को साथ लेकर इस योजना को पूरा किया जाएगा।
शनिवार को नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल के सरकारी आवास पर योजना के विशेष लोगो, पट्टे के प्रारूप, आवेदन पत्र, हैरिटेज रूप में तैयार पत्रावली का विमोचन हुआ। 6.20 वर्ग किमी में योजना को विकसित किया जा रहा है। हालांकि, पहले जेडीए ने 13 वर्ग किमी में बसाने की योजना बनाई थी, लेकिन इकॉलोजिकल जोन और रिंग रोड से प्रभावित होने की वजह से योजना का क्षेत्रफल कम हो गया। यहां भवनों की अधिकतम ऊंचाई 18 मीटर निर्धारित की गई है।
मंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 में हैरिटेज सिटी के नाम से अलग से शहर बसाने की योजना बनाई थी, लेकिन 201& तक हम इसे पूरा नहीं कर पाए थे। इस बार इस योजना की शुरुआत की जाएगी। जेडीए और विकासकर्ता इस योजना को मूर्तरूप देंगे।