इन 8 जिलों में मिले नए संक्रमित- Rajasthan Corona Update
जयपुरPublished: Jul 26, 2021 07:19:46 pm
राज्य को कोरोना से राहत की उम्मीद
मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव
सिर्फ 8 जिलों में मिले नए संक्रमित
कोरोना संक्रमण से एक भी मौत दर्ज नहीं
एक्टिव केस भी घटकर 298 ही रहे


New infected found only in 8 districts
Jaipur प्रदेश को अब कोरोना (Corona) से राहत की उम्मीद बढ़ने लगी है। नए मरीजों की संख्या में कमी देखी जा रही है। खास बात यह है कि ऐसे जिलों या क्षेत्रों में कमी दर्ज की जा रही है, जहां से कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 18 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positives) मिले हैं। राज्य के 8 जिलों से ये नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। राहत की बात यह भी रही कि कोरोना से किसी मरीज की मौत की खबर नहीं है। वहीं एक्टिव केस अब 300 से भी कम होकर 298 ही रह गए हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक एक्टिव केस कम होने से संक्रमण का खतरा भी कम हो जाता है।