जयपुर।चौड़ा रास्ता (Chauda rasta) स्थित फिल्म कॉलोनी (Film colony) में पहले तो निगम (Nagar nigam jaipur) ने जैसे-तैसे सडक़ (New road) बनाई और उसके ऊपर जो मिट्टी डाली गई, उसको निगम उठाना भूल गया। बारिश की वजह से सडक़ पर कीचड़ हो गया और लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं, दुकानदारों का कहना है कि सडक़ निर्माण में निगम अधिकारियों ने खूब मनमानी है। तभी तो तीन दुकानों के बीच बने एक चैम्बर को भी खत्म कर दिया। ऐसे में अब बारिश का पानी सडक़ पर भरता है। व्यापारियों को डर सता रहा है कि मानसून में दुकानों में पानी भरेगा।
ऐसे हो रही दिक्कत
-सडक़ को तोडऩे के 20 दिन बाद काम शुरू हुआ है।
-टेलीफोन लाइन से लेकर पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं।
-मिट्टी न उठाने की वजह से कीचड़ हो गया और अब आने जाने में दिक्कत हो रही है।