20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में कलयुगी मां की करतूत, नवजात बच्ची को छोड़ गई, पुलिस कर रही तलाश

राजधानी जयपुर में फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
baby.jpg

जयपुर। राजधानी जयपुर में फिर मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक बार फिर कलयुगी मां ने अपने जिगर के टुकड़े को मरने के लिए छोड़ा है। मामला जेके लोन अस्पताल का है। जहां सोमवार सुबह छह बजे एक नवजात बच्ची पालना घर में मिली है। सुबह जब लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो मौके पर जाकर देखा। जहां देखने पर सामने आया कि किसी ने एक बच्ची को पालना घर में छोड़ दिया है और चला गया है। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर हेड कांस्टेबल रामकेश और कांस्टेबल हरिमोहन पहुंचे। इस दौरान अस्पताल से चिकित्साकर्मी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आईसीयू में बच्ची को भर्ती किया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर है। बच्ची की देखरेख की जा रही है।

एसएमएस पुलिस थाना के इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि यह घटना आज सुबह छह बजे की है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस अज्ञात परिजनों की तलाश कर रही है। पुलिस अस्पताल से दो तीन में होने वाली प्रसव के रिकॉर्ड की पड़ताल करेगी। जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया है, उनके पास बच्चे है या नहीं, यह देखा जाएगा। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। हर एंगल से पुलिस मामले की पड़ताल कर रहीं है।

बता दें कि चार दिन पहले भी जयपुर में ऐसा मामला सामने आया था। जवाहर सर्किल इलाके में एक बच्ची लावारिश हालात में मिली थी। जिसकी सूचना भी लोगों ने पुलिस को दी थी। पुलिस की ओर से उस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। हालांकि उस मामले में पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस आरोपी परिजनों की तलाश कर रहीं है।