
Election: पहली बार मतदान करके खुश हुए युवा, रहा गौरवान्वित क्षण
जयपुर। प्रदेश में 70 हजार से अधिक नवविवाहिताएं 25 नवम्बर को मतदान कर पहली बार ससुराल में विधायक चुनेंगी। इनमें से ज्यादातर नवविवाहिताएं पहली बार मतदान करेंगी। मतदाता सूची में अंतिम दौर में इन सहित 80 हजार महिलाओं के नाम जोड़े गए हैं।प्रदेश में इस बार 18 से19 आयु वर्ग के नव मतदाताओं की संख्या 22.71 लाख से अधिक है, जबकि 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 11.72 लाख से अधिक है। इनमें से बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग का विकल्प दिया गया, वहीं युवा मतदाताओं में नवविवाहिताओं को ससुराल में मतदान का अधिकार दिलाने पर फोकस रहा है। अब तक अक्सर शादी के बाद ससुराल चली जाने वाली महिलाओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने पर ज्यादा फोकस नहीं रहता था, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इन महिलाओं सहित उन सभी मतदाताओं को जोड़ने की पहल की है जो अक्सर मतदाता सूची में नए स्थान पर नाम जुड़वाने से वंचित रह जाते थे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार सितम्बर तक 70 हजार नवविवाहिताओं को जोड़ा गया, जिसके कारण अक्टूबर में जारी मतदाता सूची में जुडे नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या काफी अधिक रही। विधानसभा चुनाव के लिए इस माह जारी अंतिम मतदाता सूची में भी महिलाओं की संख्या बढ़ी है।
Published on:
19 Nov 2023 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
