panchayat news : राजस्थान के विभिन्न संभागों से जुड़ी खबरें
नामांकन प्रक्रिया शुरू
बूंदी में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के लिए प्रथम चरण में केशवरायपाटन की 46 पंचायतों में सरपंच तथा 464 पंच पदों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। नामांकन दाखिल करने के लिए सुबह से ही रिटर्निंग अधिकारियों के पास सभी अपने.अपने समर्थकों के साथ पहुंचने शुरू हो गए। गांवों में मेले सा माहौल हो गया। कोई घूंघट में तो किसी को समर्थक कंधों पर उठाकर रिटर्निंग कार्यालय बने स्कूलों तक ला रहे हैं। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 9 जनवरी को सुबह 10.30 बजे की जाएगी। इसी दिन अपराह्न 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। शाम को चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया जाएगा। इसी के साथ सरपंच और वार्ड पंचों के प्रत्याशियों की सूची जारी होगी। इस बार चुनाव प्रचार के लिए पर्याप्त समय मिलने से लोगों में उत्साह दोगुना हो गया। गांवों में लोग खेती.बाड़ी छोड़कर अपने समर्थन का सरपंच चुनने की चर्चाओं में शरीक हो गए हैं। प्रथम चरण का 17 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। उपसरपंच का चुनाव 18 जनवरी को होगा।
श्रमिक संगठनों ने निकाली रैली
जोधपुर में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई।
विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी
सीकर जिले के मावण्डा क्षेत्र के ग्राम रूपावास व ग्राम मण्डोली में रात को दो विद्युत ट्रान्सफार्मर चोरी हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि रात करीब चार बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी, इसका मतलब यह की चार बजे के करीब चोरो ने ट्रान्सफार्मर चोरी किए हैं। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में हर वर्ष दर्जनों ट्रान्सफार्मर चोरी होते हैं, जिनकी संबंधित पुलिस थाने में विद्युत निगम द्वारा एफआईआर भी दर्ज करवाई जाती है पर पुलिस के लचीलेपन के कारण चोरों के होसले बुलन्द होने से ट्रान्सफार्मर चोरों पर लगाम नहीं लग पा रही है।
बंद के समर्थन में सीटू का प्रदर्शन
केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में बंद के आह्वान का आंशिक असर सीकर में भी दिखाई दे रहा है। कई बैंकों और कार्यालयों में कर्मचारी हड़ताल पर हैं। वहीं, रोडवेज में सीटू संगठन की ओर से भी हड़ताल रख विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान रोडवेज बसों की आवाजाही भी बंद है।
ठंडी हवाओं ने बढ़ाई शीत लहर
जहाजपुर कस्बे में अभी भी ठंडी हवा चलने के साथ ही कोहरे का प्रकोप बना हुआ है। ठंडी हवाएं चलने से लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए हैं। शीत लहर के चलते फसलों में भी नुकसान की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
झालावाड़ के सुनेल में अलसुबह बारिश
खबर झालावाड़ के सुनेल से जहां आज सुबह सात बजे अचानक मावठ की बारिश शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक जारी रहे। अचानक हुई बारिश के बाद क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे हो गए। वहीं किसानों ने कहा कि बारिश से को फसलों के लिए फायदेमंद बताया।
बूंदाबांदी से सर्दी के तेवर बढ़ गए
शीत हवाओं ने एक बार फिर शेखावाटी में मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। शहर और आसपास के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की बूंदाबांदी से सर्दी के तेवर बढ़ गए। वहीं, घने कोहरे के चलते जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया। फतेहपर में तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
सिरोही में छाया रहा कोहरा
इधर सिरोही में आज सुबह भी कोहरा छाया रहा। सुबह सुबह फसलों पर ओस की बुंदे में देखी गई। वहीं आज अलसुबह क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे रहे। छोटे-छोटे बच्चे ऊनी कपड़ों में स्कूल जाते देखे गए। वहीं कई जगह पर लोगों को अलाव तापते नजर आए।