scriptNIA raid in search of most wanted gangsters in Rajasthan | NIA Raid in Rajasthan : राजस्थान के इन मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स पर एनआईए की रेड, आतंकवाद कनेक्शन की भी जांच कर रही टीम | Patrika News

NIA Raid in Rajasthan : राजस्थान के इन मोस्ट वांटेड गैंगस्टर्स पर एनआईए की रेड, आतंकवाद कनेक्शन की भी जांच कर रही टीम

locationजयपुरPublished: May 17, 2023 11:35:58 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

इन गैंगस्टर में लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन जैसे बड़े बदमाश शामिल हैं। इन पांच में से कुछ गिरफ्तार हैं और कुछ फरार चल रहे हैं।

nia.jpg
NIA

जयपुर
नशा, आतंकवाद, टेरर फंडिग और बड़े अपराधों से जुड़े अन्य मामलों में देश भर में NIA एनआईए ने छापेमारी शुरू कर दी है आज सवेरे से। इस साल यह तीसरी बार है जब इस तरह की रेड की जा रही है। देश के सात से ज्यादा राज्यों के अलावा राजस्थान में भी रेड सवेरे से जारी है और रेड में राजस्थान के टॉप मोस्ट पांच गैंगस्टर और उनकी टीम को टारगेट किया गया है। इन गैंगस्टर में लॉरेंस विश्नोई, रोहित गोदारा, लादेन जैसे बड़े बदमाश शामिल हैं। इन पांच में से कुछ गिरफ्तार हैं और कुछ फरार चल रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.