29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मदर्स डे पर निर्भया स्क्वॉड टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को दी शुभकामनाएं

चलो मां से प्यार करे, आज उन्हें दुलार करे। मां की सेवा सबसे बड़ा कर्म, इससे बड़ा नहीं कोई धर्म। यूं तो निर्भया स्क्वॉड टीम अपनी तरह से लोगों की सेवा करने में जुटी है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 10, 2020

मदर्स डे पर निर्भया स्क्वॉड टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को दी शुभकामनाएं

मदर्स डे पर निर्भया स्क्वॉड टीम ने नवजात शिशुओं की माताओं को दी शुभकामनाएं

चलो मां से प्यार करे, आज उन्हें दुलार करे। मां की सेवा सबसे बड़ा कर्म, इससे बड़ा नहीं कोई धर्म। यूं तो निर्भया स्क्वॉड टीम अपनी तरह से लोगों की सेवा करने में जुटी है। लेकिन रविवार को नजार कुछ अलग था। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम ने मदर्स डे के अवसर पर जयपुर के कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में निवास करने वाली नवजात शिशुओं की माताओं से मिलकर हालचाल पूछे और शुभमकामनाएं दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि जिन महिलाओं को कोरोना संक्रमण और कर्फ्यू के दौरान मातृत्व सुख मिला है और विषम परिस्थितियों में बच्चे को जन्म देकर सुखद अनुभूति प्राप्त की हैं। इस सुखद अनुभूति को अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ शेयर नहीं कर सकी। ऐसी सभी जननियों के लिए टीम ने मदर्स डे मनाया। निर्भया टीम ने चांदपोल स्थित रिजर्व पुलिस लाइन से रवाना होकर भट्टाबस्ती, शास्त्री नगर, छोटी बड़ी चौपड़ और रामगंज सहित कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचकर नवजात शिशुओं की माताओं को शुभकामनाएं दी।