scriptNo tax on startups only foreign investment is being looked at corruption and money laundering are not getting money | स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा | Patrika News

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं, सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर, भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लगा

locationजयपुरPublished: Feb 20, 2023 02:42:03 pm

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने किसी भी स्टार्टअप के विदेशी निवेश पर टैक्स नहीं लगाया है

स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं...सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर... भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लग रहा
स्टार्टअप पर कोई टैक्स नहीं...सिर्फ विदेशी निवेश पर नजर... भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग का पैसा तो नहीं लग रहा
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को जयपुर में आयोजित पोस्ट बजट सेशन कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने किसी भी स्टार्टअप के विदेशी निवेश पर टैक्स नहीं लगाया है, लेकिन अगर स्टार्टअप की वैल्यू से ज्यादा अगर उसमें निवेश हो रहा है, तो सरकार उस पर टैक्स लगाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि किसी भी स्टार्टअप में अगर उसकी वैल्यू से ज्यादा का निवेश होता हैं, तो वह जांच करने वाली बात है। क्योंकि, हमने कई बार देखा है कि स्टार्टअप में विदेशी निवेश उसकी वैल्यू से दस गुना से भी ज्यादा होता है, जोकि की भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग की तरफ इशारा करता है। सरकार केवल उन्हीं स्टार्टअप पर टैक्स लगाने का फैसला किया है, जिनमें क्षमता से ज्यादा निवेश मिला है, ताकि स्टार्टअप में किसी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार का पैसा नहीं लगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.