
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन खत्म
राज्य के जिला स्तरीय डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट के मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन समाप्त कर दिया गया है। संयुक्त सचिव माइंस नीतू बारुपाल ने इस आशय के आदेश जारी कर डीएमएफटी के समस्त मनोनीत गैर सरकारी सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है।
संयुक्त सचिव माइंस नीतू बारुपाल ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर मनोनयन समाप्त करने की जानकारी दी है। गौरतलब है कि जिला स्तरीय डीएमएफटी कोष से खनन क्षेत्रों सहित जिलों में विकास कार्यों का संचालन किया जाता है। डीएमएफटी में सरकार व गैरसरकारी सदस्य होते हैं।
गौरतलब है कि राज्य सरकार के प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से विभाग के अधीन राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगम, समितियों, टास्क फोर्स आदि में मनोनीत गैर सरकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्यों का मनोनयन तथा सलाहकार के रुप में गैर सरकारी सदस्यों की सेवाओं को तुरंत प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
Published on:
18 Dec 2023 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
