जयपुर

North Western Railway: “बिना टिकट की कीमत भारी…रेलवे ने वसूला करोड़ों का जुर्माना”, जानें पूरा मामला

जयपुर रेलवे डिवीजन में पिछले तीन महीने में मंडल में स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाकर 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक 7 करोड़ 91 लाख 99 हजार 699 रुपए जुर्माना वसूला है।

2 min read
Jul 11, 2025
जयपुर रेलवे डिवीजन में टिकट चैकिंग ​अभियान, पत्रिका फोटो

Jaipur Railway Division: जयपुर. ट्रेनों में बिना टिकट चलने वाले पैसेंजर्स पर अब रेल प्रशासन सख्ती बरत रहा है। रेलवे की विजलेंस टीम ने नियमित टिकट चैकिंग कर पिछले तीन महीने में कई मामले में नकेल कसने का काम किया है। इसी का नतीजा है कि जयपुर रेलवे डिवीजन में पिछले तीन महीने में मंडल में स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान चलाकर 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक 7 करोड़ 91 लाख 99 हजार 699 रुपए जुर्माना वसूला है।

ये भी पढ़ें

सांसद निरीक्षण करने पहुंचे, नहीं आए रेलवे इंजीनियर

डीआरएम जयपुर के निर्देश पर कार्रवाई

जयपुर रेल मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूजा मित्तल ने बताया कि जयपुर मंडल रेल प्रबंधक विकास पुरवार के निर्देश पर वाणिज्य विभाग की टिकट चैकिंग टीम ने अप्रैल,मई और जून माह में ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया। ट्रेनों में बिना टिकट 73,527 केस पर 4 करोड़ 44 लाख 76 हजार 784 रुपए, अनियमित टिकट 71108 केस पर 3 करोड़ 47 लाख 4 हजार 275 रुपए,बिना बुक्ड लगेज यात्रा करने वाले 46 केस पर 18 हजार 640 रुपए जुर्माना लगाया गया। जिससे रेलवे को 3 माह में 1 लाख 44 हजार 681 बिना टिकट यात्रा करने वाले पैसेंजर्स से कुल 7 करोड़ 91 लाख 99 हजार 699 रुपए का राजस्व मिला है।

रेलवे का रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस

जयपुर रेल मंडल मे बिना टिकट,अनियमित टिकट धारक,बिना बुक्ड लगेज,आदि के जरिए न सिर्फ अनाधिकृत यात्री व अनियमित गतिविधियों को रोकने के लिए विशेष चैकिंग ​अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न आय स्रोतों से अधिक आय बढ़ोतरी को लेकर भी प्रयास किए जा रहे है।

जारी रहेगा चैकिंग अभियान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के अनुसार आगे भी जयपुर रेल मंडल के रेलवे स्टेशनों एवं आरक्षित/अनारक्षित यात्री ट्रेनों में नियमित रूप से सघन टिकट जांच अभियान जारी रहेगा। जिससे बिना टिकट/अनाधिकृत यात्रियों की यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके। सभी यात्रियों से वैध टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील भी की गई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के इस रेलवे फाटक पर नहीं लगेगा जाम, 500 टन स्टील से बन रहा है धनुषाकार ब्रिज, जानें कब होगा तैयार?

Published on:
11 Jul 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर