19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्वाधिक जीएसटी भुगतान में उत्तर पश्चिम रेलवे अव्वल

सर्वाधिक जीएसटी भुगतान में उत्तर पश्चिम रेलवे अव्वल वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान ने प्लेटिनम श्रेणी से किया सम्मानित

less than 1 minute read
Google source verification
9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

9 नवंबर से श्री गंगानगर एक्सप्रेस बंद

जयपुर। 1 जुलाई 2017 से देश भर में गुड्स एंड सर्विस टैक्स लागू है। परिवहन और विविध सेवाओं के आपूर्तिकर्ता होने के नाते भारतीय रेलवे इस तरह के बदलावों के तहत जीएसटी लगाने और इसे सरकार तक पहुंचाने के सम्बन्ध में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2018-19 के दौरान राजस्थान राज्य के सर्कल-जे में 172.70 करोड़ रुपए का सर्वाधिक माल और सेवा कर का भुगतान कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे को राजस्थान राज्य के लिए प्रधान रेलवे के रूप में नामित किया गया है, जिसमें अन्य जोनल रेलवे यथा पश्चिम रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे व उत्तर मध्य रेलवे में आने वाले क्षेत्र भी शामिल हैं। उत्तर पष्चिम रेलवे ने वर्ष 2018-19 के दौरान राजस्थान राज्य के लिए 172.70 करोड़ रुपए का सर्वाधिक माल और सेवा कर का भुगतान किया है।
आयुक्त, वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर (राज) ने प्रधान वित्त सलाहकार/ उत्तर पश्चिम रेलवे को संबोधित अपने पत्र के माध्यम से उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रयासों की सराहना की है। वाणिज्यिक कर विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान में रेल मंत्रालय का प्रतिनिधि होने के नाते उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर को वित्तीय वर्ष 2018-19 की अवधि में जयपुर द्वितीय संभाग राजस्थान में सर्वाधिक कर संदाय किये जाने के फलस्वरूप व्यवहारी एवं सेवा प्रदाता सम्मान योजना-2019 के अंतर्गत प्लेटिनम श्रेणी के संभाग राज्य मित्र के रूप में सम्मानित किया गया है।