
Not a single death was recorded in Rajasthan today from Corona
Jaipur राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन से एक दिन पहले कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में राहत मिली है। आज राज्य से एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य से 310 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह भी है कि 6 जिलों से नए मरीजों की संख्या शून्य रही है, वहीं 4 जिले ऐसे हैं, जहां पर नए मरीजों की संख्या 1 पर सिमटी रही। टोंक, करौली, जालौर, धौलपुर, दौसा और चूरू से आज एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है। राज्य में अब तक 3 लाख 14 हजार 682 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 2744 लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि 3 लाख 6 हजार 330 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 5608 है।
राज्यों में यह रहा कोरोना का गणित
कोरोना के जयपुर से 56, जोधपुर 42, कोटा 41, भीलवाड़ा 27, नागौर 21, बूंदी 14, चित्तौड़गढ़ 13, अजमेर 12, अलवर 10, झालवाड़ 10, डूंगरपुर 10, उदयपुर 9, राजसमंद 5, सीकर 5, श्रीगंगानगर 4, बारां 3, बाड़मेर 3, झुंझुनूं 2, बांसवाड़ा 2, बीकानेर 2, सिरोही 2, जैसलमेर 2, भरतपुर 1, हनुमानगढ़ 1, प्रतापगढ़ 1, सवाईमाधोपुर से 1 नया मरीज मिला है।
Published on:
15 Jan 2021 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
