29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवैसी के बाद अब ‘आप’ ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन, परंपरागत वोटबैंक में सेंधमारी का डर

-साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में 'आप' की एंट्री से सियासी नफा- नुकसान पर मंथन, कांग्रेस के सियासी गलियारों में भी 'आप' को लेकर चर्चाएं तेज, पंजाब में सरकार बनाने के बाद अब 'आप' की गुजरात और राजस्थान पर नजर, कांग्रेस के बड़े चेहरों पर है 'आप'  

2 min read
Google source verification
ashok gehlot

ashok gehlot

फिरोज सैफी/जयपुर।

पंजाब में कांग्रेस को बेदखल करके पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी (आप) की नजर अब गुजरात और राजस्थान पर है। गुजरात में जहां इसी साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं तो वहीं राजस्थान में साल 2023 के नवंबर माह में चुनाव होने हैं।

दोनों ही राज्यों में आम आदमी पार्टी ने मजबूती से विधानसभा चुनाव में उत्तरने के संकेत दिए हैं। आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव ने राजस्थान कांग्रेस के नेताओं के टेंशन बढ़ा दी है। आम आदमी पार्टी के बढ़ते प्रभाव से कांग्रेस को होने वाले सियासी नफा-नुकसान को लेकर इन दिनों पार्टी में उच्च स्तर पर मंथन चल रहा है, कांग्रेस गलियारों में भी आप' को को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।

परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी का डर
दऱअसल आम आदमी पार्टी को लेकर कांग्रेस गलियारों में चर्चा इस बात की है कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के परंपरागत वोट बैंक में सेंधमारी कर सकती है। दिल्ली और पंजाब इसका उदाहरण है, जहां पर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के ही परंपरागत वोट बैंक में बड़ी सेंध लगाकर जीत हासिल की है और दिल्ली और पंजाब से कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया।

हालांकि आम आदमी पार्टी पूर्व में विधानसभा और लोकसभा का चुनाव राजस्थान में लड़ चुकी है लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लग पाई थी लेकिन अब जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बनाई है उसके बाद से 'आप' की राजस्थान इकाई भी जोश से लबरेज है।

ओवैसी के बाद 'आप' बड़ी चुनौती
विश्वस्त सूत्रों की माने तो इन दिनों सत्ता और संगठन में आम आदमी पार्टी को लेकर मंथन चल रहा है। कांग्रेस में भले ही दावे किए जा रहे हो कि साल 2023 में पार्टी फिर से सत्ता में आएगी लेकिन अंदर खाने चर्चा यह भी है कि विधानसभा चुनाव में हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'एआईएमआईएम' और आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी कर सकते हैं।

कांग्रेस के बड़े चेहरों पर 'आप' की नजर
आम आदमी पार्टी से जुड़े सूत्रों की माने तो राजस्थान में होने वाले आम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी की नजर इन दिनों कांग्रेस के बड़े और जनाधार वाले चेहरों पर है, जिन्हें साथ लेकर राजस्थान में सियासी बिगुल बजाया जाए।

'आप' के संपर्क में कांग्रेस के कई पूर्व विधायक
बताया जाता है कि कांग्रेस के कई पूर्व विधायक इन दिनों आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेताओं के संपर्क में और उनसे मुलाकात का समय भी मांगा जा रहा है।

जमीनी फीडबैक लेने 26 को जयपुर आएंगे 'आप' सांसद
दूसरी ओर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी का जमीनी फीडबैक लेने के लिए 'आप' सांसद संजय सिंह 26 मार्च को जयपुर आ रहे हैं जहां पर वे 'आप' कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चुनावी तैयारियां शुरू करने के निर्देश देंगे।

Story Loader