
जयपुर। टिकट वितरण के बाद भाजपा-कांग्रेस को अपनों की ही बगावत का सामना करना पड़ रहा है। नामांकन के अंतिम दिन दोनों ही दलों में टिकट नहीं मिलने से नाराज नेता बगावती तेवर दिखाते हुए चुनाव मैदान में उतर गए हैं, जिससे भाजपा-कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं।
इधर चुनावी रण में बगावत से नुकसान नहीं हो, इसके लिए दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं ने अपने-अपने बागियों की मनुहार करना शुरू कर दी है। दोनों दलों के नेताओं को उम्मीद है कि 9 नवंबर को नाम वापसी के दिन वे बागिय़ों को मनाने में कामयाब हो जाएंगे।
कांग्रेस-भाजपा से इन नेताओं से संभाला मोर्चा
कांग्रेस के बागियों की मनुहार के लिए प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वास्तविक ने मोर्चा संभाल रखा है। भाजपा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, औंकार सिंह लखावत, नारायण पंचारिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर बागियों की मनुहार कर रहे हैं।
वासनिक वॉर रूम में डेरा डाला
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने पिछले दो दिन से कांग्रेस वॉर रूम में डेरा डाल रखा है। लगातार प्रदेश में सभी प्रत्याशियों को फोन कर बागियों का फीडबैक ले रहे हैं। साथ ही बागी प्रत्याशी से स्वयं भी बात कर रहे हैं और दबाव बनाने के लिए अन्य नेताओं को बागियों को मनाने भेज रहे हैं। साथ ही बागियों को ये संदेश भी भिजवाया जा रहा है कि उन्हें सत्ता और संगठन में सम्मान दिलाया जाएगा।
कैलाश चौधरी और अन्य नेता भी भी ले रहे फीडबैक
इधर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर और दिल्ली में रहकर ही बागियों से संपर्क साध रहे हैं। जिलों में स्थानीय संगठन के नेताओं को बागियों के पास भेजा जा रहा है। पार्टी के अन्य नेता भाजपा मुख्य़ालय में रहकर बागी नेताओं को सरकार बनने पर सरकार में भागीदारी देने का आश्वासन दे रहे हैं।
बागी नहीं माने तो उठाना पड़ेगा नुकसान
दोनों दलों के थिंक टैंक का मानना है कि अगर बागियों को समय रहते नहीं मनाया गया और बागी चुनाव मैदान में डटे रहे तो इसका नुकसान चुनाव में उठाना पड़ सकता है। पिछले चुनाव में भी कई सीटों पर भाजपा-कांग्रेस को बागियों के कारण नुकसान उठाना पड़ा था।
बगरू में नामांकन दाखिल करने से पहले ही मनाया
बगरू में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर बगावती तेवर दिखाने वाले सफाई आयोग के उपाध्यक्ष दीपक डंडोरिया को रंधावा और मुकुल वासनिक नामांकन दाखिल करने से मनाने में कामयाब रहे।
इन सीटों पर कांग्रेस के यह नेता बागी
जयपुर जिले की आदर्श नगर में वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद उमदराज, झोटवाड़ा में सुरज्ञान सिंह घोसल्या, हरिकिशन तिवारी, किशनपोल में आरिफ कुरैशी, हवामहल में गिरीश पारीक, सांगानेर में रामलाल चौधरी और आमेर में राकेश मीणा, शाहपुरा में आलोक बेनीवाल और विराट नगर में रामचंद्र सराधना बागी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
भाजपा से यह नेता बागी
भाजपा में झोटवाड़ा से राजपाल सिंह शेखावत, आशू सिंह सुरपुरा, चाकसू से विकेश खोलिया, कोटपूतली में मुकेश गोयल, सिविल लाइंस में दिनेश सैनी, रंजीत सोडाला बाकी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं।
वीडिय़ो देखेंः- Rajasthan Election 2023 : Congress की गारंटी यात्रा, CM Ashok Gehlot की बड़ी घोषणा
Published on:
08 Nov 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
