खाद्य विभाग के उपायुक्त एवं उप शासन सचिव आकाश तोमर की ओर से जारी परिपत्र में कहा है कि प्रदेश में गेहूं की खरीद की विकेन्द्रीकरण व्यवस्था लागू करने के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। राजस्थान राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है, जो मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में संचालित गेहूं की खरीद व्यवस्था का अध्ययन कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में वर्ष 2016 में गेहूं की सरकारी खरीद प्रणाली विक्रेन्द्रीकरण करने की घोषणा की थी।