जयपुर

Rajasthan: अब कोयले नहीं सूरज से बिजली बनाएगा कोल इंडिया, 1190 मेगावाट का सोलर प्लांट, एमओयू आज

बिजलीघरों में कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी कोल इंडिया अब प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी बीकानेर में राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही 1190 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाएगी, जिस पर 5400 करोड़ का निवेश होगा।

less than 1 minute read
Oct 13, 2022
Solar Plant

बिजलीघरों में कोयला सप्लाई करने वाली कंपनी कोल इंडिया अब प्रदेश में सोलर प्रोजेक्ट विकसित करेगी। कंपनी बीकानेर में राज्य विद्युत उत्पादन निगम की ओर से बनाए जा रहे सोलर पार्क में ही 1190 मेगावाट का सोलर सिस्टम लगाएगी, जिस पर 5400 करोड़ का निवेश होगा। इससे हर साल 208 करोड़ यूनिट सस्ती बिजली का उत्पादन होगा। इसके लिए केन्द्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी गुरुवार को जयपुर आ रहे हैं। जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में उत्पादन निगम और कोल इंडिया के बीच गुरुवार को एमओयू होगा। बिजलीघरों में कोयला संकट के बीच केन्द्रीय कोयला मंत्री का जयपुर आना भी चर्चा का विषय है।

दो हजार मेगावाट का है सोलर पार्क

2 साल में तैयार होगा सोलर पार्क

राज्य सरकार सोलर प्लांट के लिए निजी व सरकारी कंपनियों को प्रदेश की जमीन लीज पर तो दे रही है, लेकिन यहां से उत्पादित सस्ती बिजली लेने का कोई ठोस प्लान नहीं है। इस प्रोजेक्ट में भी अभी तक कोल इंडिया से बिजली लेने की स्थिति साफ नहीं की गई। अफसर केवल रटारटाया जवाब दे रहे हैं कि अब प्लानिंग करेंगे। जबकि, मुख्यमंत्री ने पिछले बजट में इसकी जरूरत जताई थी।

बिजलीघरों में कोयला संकट
प्रदेश में कोयले की कमी है। अभी 2 से 4 दिन का कोयला बाकी है। ऐसे हालात के बीच केन्द्रीय कोयला मंत्री के जयपुर आ रहे हैं। इस दौरान राजस्थान में कोयला संकट मामले पर भी चर्चा हो सकती है। दोनों ही पहली बार सोलर प्लांट लगाएंगी

उत्पादन निगम को यह मिलेगा

Published on:
13 Oct 2022 11:46 am
Also Read
View All

अगली खबर