
ajay makan - govind dotasara
जयपुर।जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस के बहुमत के बाद भी हार का झगड़ा अब दिल्ली दरबार में पहुंच गया हैं। इस मामले में चाकसू से कांग्रेस के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी अपने समर्थकों को लेकर दिल्ली पहुंच गए है और वे आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात कर सकते है। सोलंकी पर आरोप लगाया गया हैं कि उन्होंने अपने दो जिला परिषद सदस्यों को भाजपा खेमे में भेज दिया। ऐसे में सोलंकी कुछ आवश्यक दस्तावेजों को लेकर दिल्ली गए हैं जहां वे नेताओं से मिलकर सफाई देंगे और अपनी बात रखेंगे।
पीसीसी सौंप चुकी हैं रिपोर्ट—
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस ने इस मामले में तैयार की गई रिपोर्ट को दिल्ली भेज दिया है। प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भेजी गई इस रिपोर्ट में चाकसू के हार की वजह और उसके जिम्मेदार नेताओं के बारे में जानकारी सहित उन पर कार्रवाई करने की सिफारिश की गई है। इसीलिए सोलंकी भी दिल्ली जाकर पूरे मामले में अपनी बात रखेंगे। रिपोर्ट तैयार करने वाले प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और जयपुर संभाग प्रभारी गोविंद मेघवाल ने सोलंकी का आरोप लगाया हैं कि सरकार गिराने वाले लोग ही इसमें शामिल है। मेघवाल ने कहा कि ये वहीं लोग हैं जिन्होंने गहलोत सरकार को गिराने की साजिश रची थी।
ब्लॉक अध्यक्ष पुत्र की फोटो वायरल—
वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चाकसू के अध्यक्ष गंगाराम मीणा के पुत्र की एक फोटों भी वायरल हो रही है। जिसमें जयपुर जिला पमुख चुनाव में कांग्रेस का खेमा छोड़ भाजपा के खेमे में जाने वाले जिला परिषद सदस्यों के फोटो ग्राफ किसी एक स्थल विशेष के बताए जा रहे है जिसमें वे मीणा के पुत्र के साथ है। सोलंकी गुट संभाग प्रभारी गोविंद सिह मेघवाल की भी शिकायत करेगा कि उन्होंने कैसे ब्लॉक अध्यक्ष व महिला कांग्रेस अध्यक्ष को बुलाकर मीडिया के सामने पेश करके पूरी तरह उनकी राजनीतिक हत्या करेने की कोशिश की हैं।सोलंकी पायलट के समर्थक माने जाते है और वे पायलट के समर्थन में लगातार बोलते रहे है। सोलंकी गुट का आरोप है कि इसी के चलते उन्हें टारगेट बनाया गया हैं। सोलंकी ने ये सारी शिकायतों भरा पत्र राहुल गांधी को भी लिखा है जिसमें कहा गया है कि एक अजा विधायक की किस तरह छवि खराब कर राजनीतिक हत्या की जा रही हैं। सोलंकी के पक्ष में जिला परिषद के निर्वाचित सदस्यों के दिल्ली जाने की जानकारी है। वे सब मिलकर पूरी जानकारी देंगे।
Published on:
12 Sept 2021 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
