
New Flight From Jaipur : गोवा का मजा लेना हो या फिर अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दर्शन। अब जयपुर से यात्रा आसान हो जाएगी। पर्यटन सीजन को देखते हुए विमानन कंपनियों ने गोवा और अमृतसर के लिए सीधी सेवा शुरू करने जा रही है। स्पाइसजेट एयरलाइन 20 जनवरी से जयपुर से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू करेगी। अमृतसर के लिए पहले विमान सेवा चल रही थी लेकिन कुछ दिन बाद विमानन कंपनी ने बंद कर दीथी। इसके अलावा 25 जनवरी से जयपुर से गोवा के बीच स्पाइसजेट की फ्लाइट शुरू होगी।
19 शहरों के लिए 60 उड़ान
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से 60 से अधिक विमान सेवा का संचालन हो रहा है और 15 हजार यात्री यात्रा कर रहे हैं। नई विमानन सेवा शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट से 19 शहरों के लिए सीधी उड़ान हो जाएगी। फिलहाल अभी 18 शहरों के लिए उड़ान हो रही है। मार्च तक यह संचालन 65 उड़ानों तक पहुंच जाएगा।
कोलकाता के लिए अतिरिक्त उड़ान
जयपुर से कोलकाता के लिए अभी इंडिगो की तीन उड़ान संचालित हो रही हैं। स्पाइस जेट ने प्रायोगिक रूप से 10 से 13 जनवरी के लिए 4 दिन उड़ान चलाई है। यह प्रयोग सफल रहा तो स्पाइस जेट यह सेवा नियमित कर सकती है। इसी तरह जयपुर से पुणे, अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए भी फ्लाइट संचालन बढ़ने की संभावना है।
अमृतसर के लिए
20 जनवरी से स्पाइस जेट की उड़ान संख्या एसजी-2941 जयपुर से सुबह 10:55 बजे जाएगी दोपहर 12:25 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में एसजी-2942 अमृतसर से शाम 7:05 बजे चलेगी शाम 8:35 बजे जयपु आएगी।
गोवा के लिए
25 जनवरी से एसजी-3763, जयपुर से सुबह 11:10 बजे जाएगी, दोपहर 1:55 बजे गोवा पहुंचेगी। वापसी में एसजी-2975 गोवा से शाम 7:10 बजे चलेगी, रात 9:55 बजे जयपुर पहुंचेगी।
गोवा नए एयरपोर्ट के लिए भी विमान
25 जनवरी से ही उड़ान संख्या जी8-952 गोवा से सुबह 10:30 बजे चलेगी, दोपहर 12:30 बजे जयपुर आएगी। फ्लाइट जी8-953 जयपुर से दोपहर 1 बजे रवाना होगी, 3:20 बजे गोवा पहुंचेगी। यह फ्लाइट गोवा के नए बने एयरपोर्ट मोपा (गोवा नॉर्थ) के लिए चलेगी
Published on:
14 Jan 2023 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
