21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलाबंदी शिविर को मिलेगी अंधेरे से मुक्ति

केन्द्रीय कृषि राज्य फ ार्म की करीब दो एकड़ भूमि में  खुलाबंदी शिविर को कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद अब रोशनी मिलने की उम्मीद जगी है।

2 min read
Google source verification

image

Jai Narayan Purohit

Jul 12, 2015

केन्द्रीय कृषि राज्य फ ार्म की करीब दो एकड़ भूमि में केन्द्रीय कारागार विभाग की ओर से संचालित खुलाबंदी शिविर को कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद अब रोशनी मिलने की उम्मीद जगी है। जिला कारागार विभाग के निर्देशों पर खुलाबंदी शिविर के लिए विद्युत कनेक्शन का आवेदन किया गया है।
खुलाबंदी शिविर के सुरक्षा प्रहरी इन्द्राज कुमार ने बताया कि वर्ष 1975-76 प्रारंभ किए गए खुला बंदी शिविर में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण यहां रह रहे कैदीयों एवं सुरक्षा प्रहरी को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सर्दी-गर्मी, बरसात या बेमौसम होने पर विद्युम कनेक्शन के अभाव में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते अब जिला कारागार विभाग ने विद्युत कनेक्शन लेने के लिए अनुमति प्रदान की है।
जिला कलक्टर से भी की थी मांग
खुला बंदी शिविर से एक के बाद एक कैदीयों के भागने की घटनाओं के बाद करीब पांच-छह महीने पूर्व तत्कालीन जिला कलक्टर आरएस जाखड़ ने भी खुला बंदी शिविर का निरीक्षण किया था। इस दौरान खुलाबंदी शिविर में रह रहे बंदियों ने भी जिला कलक्टर के समक्ष विद्युत कनेक्शन के अभाव में हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुए विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने की मांग की थी। जिस पर जिला कलक्टर ने जिला कारागार विभाग को विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के निर्देश दिए थे।
यह मिलेगा लाभ
खुलाबंदी शिविर मेें विद्युत कनेक्शन होने के उपरांत रात्रिकाल में होने वाली अव्यवस्थाओं पर नियंत्रण रहेगा। देर रात को खुलाबंदी शिविर में चल रही बंदियों की हरकतों पर भी आसानी से निगरानी रखी जा सकेगी। हाल के वर्षों में कैदीयों के बंदी शिविर से भागने की घटनाओं के बाद से ही रात्रिकालीन रोशनी के लिए विद्युत कनेक्शन की मांग की जाती रही है। विद्युत कनेक्शन होने के बाद रात्रिगश्त में भी सुरक्षा प्रहरी को मदद मिलेगी। वहीं भीषण गर्मी के प्रकोप से बंदियों को भी राहत मिल सकेगी।
विद्युत विभाग ने दिया एस्टीमेट
खुलाबंदी शिविर में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बाद निगम के सहायक अभियंता कार्यालय ने कनेक्शन के लिए आवश्यक संसाधनों की जरूरत के हिसाब से लागत राशि का एस्टीमेट बनवाकर भिजवा दिया है। निगम के सहायक अभियंता सीताराम जांगिड़ ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कारागार विभाग को डिमांड राशि भरवाने के लिए कहा है। राशि जमा होते ही अतिशीघ्र विद्युत कनेक्शन करवा दिया जाएगा।
विद्युत कनेक्शन के अभाव में अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा था। विद्युत कनेक्शन के लिए निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में आवेदन किया है। जल्द ही विद्युत कनेक्शन मिलने की उम्मीद है।
इन्द्राज, सुरक्षा प्रहरी, खुलाबंदी शिविर, जैतसऱ.