20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब घर में ही बिकेगी उपज

उदयपुर. झाड़ोल में गौण मंडी का लोकार्पणकिसानों को अपने यहीं मिल सकेगा उपज का उचित मूल्यमॉडर्न स्कूल भवन का शिलान्यास भी हुआ

2 min read
Google source verification

image

jitendra saran

Oct 25, 2015

जिले के झाड़ोल में गौण मण्डी का शनिवार को लोकार्पण हुआ। यह मण्डी खुलने से किसानों को लाभ होगा और जनता को भी राहत मिलेगी। उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण गुजरात का रुख करने वाले किसानों की उपज अब जिले में ही रहेगी, उन्हें उपज का उचित मूल्य मिल पाएगा। उल्लेखनीय है कि उचित मूल्य नहीं मिलने से क्षेत्र के किसान अपनी लाखों क्विंटल उपज गुजरात ले जाते थे। इसमें मुख्य रूप से तुअर दाल शामिल है। अब किसान अपनी उपज का क्षेत्र में ही उचित मूल्य पा सकेंगे। लोकार्पण गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने किया। साथ ही 7 करोड़ रुपए लागत से निर्माणाधीन मॉडर्न स्कूल भवन का शिलान्यास भी हुआ।
अगले माह से हाट बाजार : उपज के मोल-भाव का अधिकार किसानों को देने के लिए 29 नवम्बर से झाड़ोल मंडी में हाट बाजार लगाया जाएगा। उदयपुर कृषि उपज मंडी सचिव भगवान सहाय जाटवा ने बताया कि हाट बाजार के लिए व्यापारियों से बात कर ली गई है। यह बाजार माह में दो बार लगाने का प्रयास किया जाएगा।
उदयपुर-सोम हाइवे बनाकर दम लंूगा : कटारिया ने कहा कि यह मेरी कर्मभूमि है, झाड़ोल क्षेत्र का मुझ पर अहसान है। यह मैं उदयपुर-सोम हाइवे बनवाकर उतारुंगा। हाइवे बनने तक चैन से नहीं बैठूंगा।
मण्डी झाला मान के नाम पर : कार्यक्रम में महाराणा प्रताप के सेनापति झालामान को श्रद्धांजलि देते हुए कृषि मण्डी का नाम झाला मान गौण मण्डी यार्ड रखा गया। इससे पूर्व पालियाखेड़ा चौराहा पर पूर्व प्रधान गुणवंत सिंह झाला, भाजपा देहात महामंत्री भंवर सिंह पंवार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संजय मेहता, झाड़ोल मण्डल अध्यक्ष पंकज जैन, झाड़ोल मंडी में कृषि मण्डी चेयरमैन मगनी देवी पटेल, उपनिदेशक संजय व्यास, पंस सदस्य विश्व विजय सिंह झाला व ममता मेहता, झाड़ोल सरपंच शंकरलाल जरीया, उपसरपंच यशवंत सोनी, मनीष पुरोहित, चन्द्र सिंह झाला, लालसिंह राणावत आदि ने कटारिया का स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री प्रमोद सामर, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, पूर्व विधायक बाबूलाल खराड़ी, डेयरी चेयरमैन गीता पटेल, सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिलाध्यक्ष तख्तसिंह शक्तावत, उप जिला प्रमुख सुंदरलाल भाणावत, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष गुणवंतसिंह झाला भी उपस्थित थे।