
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) की वैधता अवधि एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दी है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से स्नातक व सीनियर सैकण्डरी स्तर की समान पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पिछले महीने ही दोनों स्तर की परीक्षाओं का आयोजन किया गया है। इन दोनों परीक्षाओं की आंसर की भी जारी कर दी गई है। अब इन दोनों स्तर की सीईटी का परीक्षा परिणाम जारी होने वाला है।
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से आयोजित इन सीईटी की वैधता फिलहाल एक वर्ष की है। वहीं विद्यार्थी पिछले लम्बे समय से वैधता अवधि को बढाने की मांग कर रहे थे। अब इसकी वैधता अवधि तीन वर्ष कर दी गई है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी शेयर की गई है। हालांकि गुरुवार दोपहर तक इस संबंध में लिखित में आदेश जारी नहीं किए गए है। बोर्ड के सोशल मीडिया अकाउंट पर विद्यार्थियों को सूचित किया है कि "अब सीईटी पात्रता परीक्षा की वैधता अवधि 1 वर्ष से बढ़ाकर 3 वर्ष कर दी गई है। यह परिवर्तन आपके हितों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि आप अपनी योग्यता का अधिकतम लाभ उठा सकें और अधिक समय तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के प्रयास जारी रख सकें।"
सीईटी में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम चालीस प्रतिशत अंक आना अनिवार्य किया गया है। अन्यथा उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को इस मापदंड में 5 प्रतिशत की छूट दी हुई है।
Updated on:
19 Dec 2024 03:31 pm
Published on:
19 Dec 2024 03:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
