
नौ कॉलेज पिछले सालों से चल रहेे हैं और चार कॉलेज नए सत्र से शुरू हो रहे हैं। इन कॉलेजों में करीब पांच हजार छात्र अध्ययनरत हैं। नए सत्र से सिर्फ एक ब्रम्हपुरी कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। करीब 65 करोड़ की राशि से जयपुर के कॉलेजों का भवन बनेंगे।
इन कॉलेजों के भवन का चल रहा निर्माण
- जयपुर कॉलेज : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में की पहली मंजिल पर कॉलेज संचालित किया जा रहा है। कॉलेज में 1600 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल परिसर के पास कॉलेज भवन का निर्माण 80 फीसदी पूरा हो गया। जुलाई तक काम पूरा होने की उम्मीद है।
- कंवर नगर ब्रम्हपुरी कॉलेज : यह कॉलेज अगस्त 2020 में शुरू हुआ। अभी ब्रम्हपुरी सरकारी स्कूल में कॉलेज चल रहा है। कॉलेज में 450 छात्र-छात्राएं हैं। स्कूल के पास जमील अलॉट हुई थी। इस पर काम पूरा हो गया है। जुलाई से कॉलेज नए भवन में शिफ्ट होगा।
किशनपोल राजकीय कॉलेज: इस काॅलेज की शुरूआत 2019 में हुई। पास ही दरबार स्कूल में 10 करोड़ की लागत कॉलेज भवन का निर्माण स्मार्ट सिटी से चल रहा है। कॉलेज में 550 छात्र हैं।
- सांगानेर राजकीय महाविद्यालय : 2020 में शुरू हुआ। कुमावतों की ढांणी में भवन निर्माण चल रहा है।
कॉलेज में 519 छात्र अध्ययनरत हैं। संभावना है इस दो स तीन महीने में कॉलेज नए भवन में शिफ््ट हो जाएगा।
इन कॉलेजों को जमीन मिली काम शुरू नहीं
- गंगापोल महाविद्यालय
- गणगौरी बाजार कॉलेज
- विद्याधर नगर कॉलेज
सांगानेर बालिका कॉलेज
मूक बधिर कॉलेज
इन सत्र से यहां खुलेंगे बालिका स्कूल
-जयसिंह पुरा खोर
- आमेर
जगतपुरा
- शास्त्री नगर में उर्दू बीएड कॉलेज
सरकार ने कॉलेजों को 1309 प्रोफेसर दिए हैं। इसका फायदा छात्रों को मिलेगा। लेकिल कॉलेजों के लिए भवन भी उतने जरूरी है। सरकार कॉलेजों को नए भवन में शिफ्ट कराने का काम भी करें। डॉ. बनय सिंह,महामंत्री, राजस्थान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ
शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान है। इसी को ध्यान रख प्रोफेसर बनाए गए हैं। अब कॉलेजों के भवनों पर फोकस है। नए सत्र से पहले कॉलेज भवनों के निर्माण पूरा कराने का प्रयास करेंगे।
राजेन्द्र यादव, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री
Published on:
23 Apr 2023 11:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
