scriptराजस्थान में इस जगह तैयार हो रहा विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार | Now world class sports infrastructure is being prepared at this place in Rajasthan, Olympic level players will be prepared | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में इस जगह तैयार हो रहा विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार

रामगढ़ शेखावाटी में खिलाड़ियों के लिए शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया जाएगा, जो भामाशाहों की मदद से 16 एकड़ में बनेगी।

जयपुरDec 07, 2024 / 09:35 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। रामगढ़ शेखावाटी में खिलाड़ियों के लिए शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया जाएगा, जो भामाशाहों की मदद से 16 एकड़ में बनेगी। इस अकादमी में खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान किया जाएगा। शनिवार को जयपुर में इस स्पोर्ट्स एकेडमी की घोषणा की गई, जिसमें राज्य के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि शेखावाटी भामाशाहों की धरती है और यहां से कई उद्योगपति निकले हैं, जिन्होंने विश्वभर में भारत का नाम रोशन किया है।
अब भामाशाहों की मदद से शेखावाटी में एक विश्व स्तरीय खेल अकादमी बनाई जा रही है, जहां खिलाड़ियों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुभाष जोशी ने यह वादा किया कि शेखावाटी क्षेत्र से एक ऐसा खिलाड़ी तैयार किया जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगा। इस अकादमी में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी भी तैयार किए जाएंगे।
अकादमी में कई शानदार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे 8 लेन वाला 400 मीटर दौड़ ट्रैक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो कोर्ट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, और हैमर थ्रो की सुविधाएं। इसके अलावा आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, स्केट पार्क, सेमी-ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक हॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस कोर्ट्स, और शूटिंग रेंज भी होंगे। शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिप्लोमा, B.P.Ed., और M.P.Ed. कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। 300 खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था भी की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में इस जगह तैयार हो रहा विश्व स्तरीय खेल इंफ्रास्ट्रक्चर, ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी होंगे तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो