अब भामाशाहों की मदद से शेखावाटी में एक विश्व स्तरीय खेल अकादमी बनाई जा रही है, जहां खिलाड़ियों को अत्याधुनिक खेल सुविधाएं मिलेंगी। इस अवसर पर सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुभाष जोशी ने यह वादा किया कि शेखावाटी क्षेत्र से एक ऐसा खिलाड़ी तैयार किया जाएगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनेगा। इस अकादमी में ओलंपिक स्तर के खिलाड़ी भी तैयार किए जाएंगे।
अकादमी में कई शानदार सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे 8 लेन वाला 400 मीटर दौड़ ट्रैक, वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो कोर्ट, लॉन्ग जंप, हाई जंप, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, और हैमर थ्रो की सुविधाएं। इसके अलावा आधुनिक क्रिकेट स्टेडियम, स्केट पार्क, सेमी-ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, जिमनास्टिक हॉल, बैडमिंटन और टेबल टेनिस कोर्ट्स, और शूटिंग रेंज भी होंगे। शारीरिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिप्लोमा, B.P.Ed., और M.P.Ed. कार्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। 300 खिलाड़ियों के लिए आवास की व्यवस्था भी की जाएगी।