शाही लवाजमे के साथ निकली बूढ़ी गणगौर की सवारी…देखें तस्वीरें
लोकपर्व गणगौर का दो दिवसीय उत्सव शनिवार को बूढ़ी गणगौर की शाही सवारी के साथ सम्पन्न हुआ। दूसरे दिन भी शहर में जनानी ड्योढ़ी से गणगौर की शाही सवारी निकली। शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी के आगे लोक कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्य की छटा बिखेरी। गणगौर की शाही सवारी को देखने के लिए दूसरे दिन भी लोगों की भीड़ उमड़ी।