जयपुर। पुराने नगमों की बात ही कुछ और है। जब भी सुनने का मौका मिलता है तो खुद भी उन नगमों को गुनगुनाने लगते हैं। जी, हां कुछ ऐसे ही नगमों की महफिल सजी जैसलमेर की व्यास बगीची में, जहां पाश्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की 42वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एवं मेहमान कलाकारों ने मुकेश के गाने प्रस्तुत कर स्वरांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस के सचिव रूपाराम धनदे के मुख्य आतिथ्य में आयोजित मुकेश नाइट में 28 गायकों की ओर से कुल 44 गाने गाए गए, जिसमे 30 एकल एवं 14 युगल गाने थे। केन्द्र के अध्यक्ष गोपाल श्रीपत ने बताया कि पिछले 27 सालों से लगातार मुकेश नाइट का आयोजन कर संगीत संध्या के माध्यम से मुकेश माथुर को श्रदृांजलि देने का सिलसिला जारी है।