24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गहलोत को लगता है संघ को गाली दूंगा तो सोनिया के दरबार में नंबर बढ़ेंगे-ओम माथुर

भाजपा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने गहलोत के आरएसएस को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के पास स्वयं की उपलब्धि कुछ नहीं है। उन्हें लगता है संघ को गाली दूंगा तो सोनिया के दरबार मे नंबर बढ़ेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Jan 24, 2022

ओम माथुर

गहलोत को लगता है संघ को गाली दूंगा तो सोनिया के दरबार में नंबर बढ़ेंगे-ओम माथुर

भाजपा सांसद ओमप्रकाश माथुर ने गहलोत के आरएसएस को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत के पास स्वयं की उपलब्धि कुछ नहीं है। उन्हें लगता है संघ को गाली दूंगा तो सोनिया के दरबार मे नंबर बढ़ेंगे।

अपने जयपुर प्रवास पर माथुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत नहीं जानते की नेहरूजी ने परेड में संघ को बुलाया था। देश मे पहली सरकार है, जिसने राष्ट्रनायक की मूर्ति वहां लगाई है। दिल्ली जाएं तो वार मेमोरियल जरूर देखना चाहिए। 1968 में जार्ज पंचम की मूर्ति हटी थी। फिर कांग्रेस को मूर्ति लगाने से किसने रोका था। जो ये नहीं कर पाए वो हमने किया है। माथुर ने अलवर की घटना पर कहा कि गहलोत हर विषय पर औपचारिकता कर रहे हैं। अलवर में भी बच्ची के मामले में सबूत खत्म किए गए हैं। ये राज्य सरकार की पॉलिटिकल चाल है।

कांग्रेस किसानों के मुद्दे को केंद्र पर डाल रही है

माथुर ने कर्ज से किसानों की मौत के मामले पर कहा कि राहुल गांधी ने 10 तक की गिनती गिनकर कर्ज माफ की बात कही थी। अब कांग्रेस इस मुद्दे को केंद्र के ऊपर डाल रही है। आप सोच सकते हो कि उनकी मानसिकता कैसी है। उनकी सोच ही सीमित रह गई है।

तिवाड़ी से मुलाकात औपचारिक

वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी से मुलाकात के सवाल पर माथुर ने कहा कि जब भी आता हूं तो पुराने कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम होता है। घनश्याम तिवाड़ी से मेरा औपचारिक मिलन था, कोई खास बात नहीं है। भाजपा के वेटिंग मुख्यमंत्री जैसे सवाल पर माथुर ने कहा कि सारे निर्णय केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड तय करता है।

यूपी में भाजपा की सरकार बनेगी

माथुर ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश में भजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। भाजपा सरकार में पिछले 5 साल में जो काम हुआ है। उसका लाभ हमें मिलेगा। आम मतदाता तक प्रधानमंत्री की योजना पहुंची है। भाजपा निश्चित रूप से सरकार बनाएगी।