20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 जिलों में फैला Omicron, जयपुर में हालात चिंताजनक, CM की हिदायत के बावजूद नहीं बढ़ी जांचें

Omicron Cases In Rajasthan Today: मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के बार-बार निर्देशों के बावजूद प्रदेश में जांचों का आंकड़ा नहीं बढ़ रहा है, जिससे संक्रमण की वास्तविक स्थिति भी सामने नहीं आ पा रही।

2 min read
Google source verification
gehlot.jpg

File Photo

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
Omicron Cases In Rajasthan Today: राजस्थान में शनिवार को नए साल के पहले ही दिन ओमिक्रॉन विस्फोट हुआ। एक ही दिन में ओमिक्रॉन के 52 नए मामले सामने आए हैं। ओमिक्रॉन के सर्वाधिक 38 मामले अकेले जयपुर जिले के हैं। सिरोही व बीकानेर में 3-3, जोधपुर में 2 तथा अजमेर, सीकर व भीलवाड़ा जिले में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिला है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के शनिवार को 301 नए मरीज मिले हैं। 6 माह 18 दिन बाद राज्य में सर्वाधिक मामले मिले हैं। इससे पहले 13 जून को 308 मामले थे। अब नए मामलों में 192 मामले अकेले जयपुर जिले के हैं। इससे पहले 30 दिसंबर को भी यहां एक दिन में 185 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस अब 1 हजार पार जाकर 1247 हो गए हैं।

हिदायत के बावजूद नहीं बढ़ी जांचें
चिंता की बात यह है कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के बार-बार निर्देशों के बावजूद प्रदेश में जांचों का आंकड़ा नहीं बढ़ रहा है, जिससे संक्रमण की वास्तविक स्थिति भी सामने नहीं आ पा रही। अब नए मामले भी राज्य में मात्र 30,580 जांचों पर सामने आए हैं। 24 घंटे की संक्रमण दर एक प्रतिशत के नजदीक जाते हुए 0.98 प्रतिशत रही है।

जयपुर में हालात चिंताजनक
जयपुर जिले में तो स्थिति अधिक खराब है। यहां मात्र 4665 जांचों पर 192 नए मामलों के साथ संक्रमण दर 4.11 प्रतिशत रही, जो कि प्रदेश की दर से करीब 4 गुना अधिक है।

कहां कितने संक्रमित
जोधपुर में 32, अलवर में 14 , कोटा में 13, भीलवाड़ा में 9, भरतपुर में 8, अजमेर में 6, उदयपुर में 5, बीकानेर व श्रीगंगानगर में 4-4, धौलपुर व सीकर में 3-3,झुंझुनूं, प्रतापगढ़ व टोंक में 2-2 तथा दौसा व पाली जिले में 1-1 नया कोरोना मरीज मिला है।

रिकवरी दर अब 98.93 प्रतिशत
राज्य में कुल संक्रमित 9,56,528 और कुल मृतक 8964 हैं। 17 नए रिकवर के साथ रिकवरी दर अब 98.93 प्रतिशत है।

आठ जिलों में फैला ओमिक्रॉन
राज्य में अब ओमिक्रॉन के 121 पॉजिटिव हैं। वहीं, पूर्व में मिले 69 ओमिक्रॉन मामलों में से 61 रिकवर हो चुके हैं। 8 जिलों में ओमिक्रॉन के नए मामले मिले हैं, वहीं 52 में से 25 लोगों की कोई संपर्क हिस्ट्री चिकित्सा विभाग नहीं ढूंढ़ पाया है। इससे इस वैरिएंट के भी कम्यूनिटी स्प्रेड होने की आशंका बढ़ती जा रही है।

जयपुर में 27 बच्चे, एक दो साल का
जयपुर में मिले नए मामलों में 27 बच्चे भी शामिल हैं। इनमें एक दो साल का बच्चा भी है। हालांकि अधिकांश संक्रमित ए-सिंपटोमेटिक हैं। इधर, शीतकालीन अवकाश के बाद 3 जनवरी से स्कूल भी खुलने वाले हैं। ऐसे में अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है।