
जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने पार्सल देने के बहाने गेट खुलवाकर बुजुर्ग महिला की सोने की चेन तोड़कर लूटने के मामले में दो स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। वारदात के दौरान पीड़िता ने विरोध किया, तो आधी चेन टूटकर मौके पर गिर गई।
डीसीपी (वेस्ट) अमित कुमार ने बताया कि, झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ हाल में करणी विहार निवासी आशीष जांगिड़ और अलवर के हरसोरा निवासी अरुण राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। रविवार को जगदबा नगर हीरापुरा निवासी सिद्वार्थ थॉमस ने चेन स्नैचिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
आरोपी पार्सल देने के बहाने हेलमेट लगाकर आया और घर की घंटी बजाई। जैसे ही, बुजुर्ग महिला ने गेट खोला तो महिला के गले से सोने की चेन तोड़कर स्कूटी पर अपने साथी के साथ भाग गया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की गई।
आरोपी लूटी गई चेन को फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखकर पैसों का बंटवारा कर लेते हैं। डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को नशे की लत है और वे इसी लत को पूरा करने के लिए ऐसी वारदातें करते थे। आरोपी आशीष के खिलाफ पहले से तीन मामले दर्ज हैं।
Published on:
25 Mar 2025 08:25 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
