28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिटायर्ड नौकरशाहों पर गहलोत सरकार की मेहरबानी बरकरार, अब तक डेढ़ दर्जन नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियों से नवाजा

-हाल ही में सेवानिवृत्त हुए पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य को सलाहकार बनाने के बाद अब आईपीएस अधिकारी संजय क्षोत्रिय को आरपीएससी का चेयरमैन बनाया, रिटायर्ड नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियां देने से कांग्रेस में ही अंदर खाने नाराजगी

2 min read
Google source verification

फिरोज सैफी/जयपुर।

मुख्यमंत्री के तौर पर अपने तीसरे कार्यकाल में सीएम गहलोत अपनी कार्यप्रणाली को लेकर खासे चर्चा में हैं। चर्चा इस बात की है कि मुख्यमंत्री इस बार सबसे ज्यादा अपने विधायकों और नौकरशाहों पर मेहरबान हैं। यही वजह है कि राजनीतिक नियुक्तियों में भी रिटायर्ड नौकरशाहों और विधायकों को जमकर बंदरबांट की जा रही है और पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं में मायूसी छा रही है।

हैरत की बात तो यह है कि पिछले 3 साल में गहलोत सरकार करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिटायर्ड नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियां देकर मलाईदार पदों पर काबिज किया है। बीते माह मुख्य सचिव के पद से रिटायर हुए निरंजन आर्य को जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना सलाहकार नियुक्त किया है तो वहीं अब आईपीएस अधिकारी संजय क्षोत्रिय को राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया है, जिसके बाद से ही कांग्रेस में अंदर खाने सरकार के फैसलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कांग्रेस हलकों में चर्चा इस बात की है विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कार्यकर्ता करते हैं, जनता के बीच घर-घर जाकर वोट मांगने का काम कार्यकर्ता करते हैं लेकिन जब सत्ता में भागीदारी देने की बात आती है तो नौकरशाहों के नाम आगे कर दिए जाते हैं, जबकि नौकरशाह न तो पार्टी और सरकार के लिए घर-घर वोट मांगने जाएंगे और न ही पार्टी का झंडा उठाएंगे तो फिर किस लिए नौकरशाहों को कार्यकर्ताओं पर अहमियत दी जाती है।

निरंजन आर्य की पत्नी भी आरपीएससी की मेंबर
बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री के सलाहकार बनाए गए निरंजन आर्य की पत्नी संगीता आर्य भी राजस्थान लोक सेवा आयोग में सदस्य हैं। ऐसे में अब पति और पत्नी दोनों की सरकार में भागीदारी है।

कांग्रेस में योग्य लोगों की कमी
कांग्रेस गलियारों में चर्चा इस बात की भी है कि क्या लाखों कार्यकर्ताओं वाली कांग्रेस पार्टी में योग्य लोगों की कमी है जिन्हें इन पदों पर एडजस्ट नहीं किया जा सकता है। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में नौकरशाहों को राजनीतिक नियुक्तियों में बार-बार एडजस्ट किए जाने का मामला कांग्रेस आलाकमान तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

इन रिटायर्ड आइएएस को राजनीतिक नियुक्तियां
निरंजन आर्य ----------मुख्यमंत्री के सलाहकार
-बीएन शर्मा----- चेयरमैन विद्युत विनियामक आयोग
- डीबी गुप्ता------मुख्य सूचना आय़ुक्त
- एनसी गोयल----- चेयरमैन, रेरा
-प्रेम सिंह मेहरा---- आयुक्त, निर्वाचन आयोग
-गोविंद शर्मा-------- सीएम के सलाहकार
-रामलुभाया----------चेयरमैन जवाबदेही कानून कमेटी
- अरविंद मायाराम------ उपाध्यक्ष, सीएम आर्थिक सलाहकार परिषद
-जी.एस. संधू----------- चेयरमैन, पट्टा वितरण अभियान की आय कमेटी
- जगरूप सिंह--------------- सदस्य़, सिविल सेवा अपील अधिकरण
-मातादीन शर्मा--------------सदस्य़, सिविल सेवा अपील अधिकरण

-------------------------------------
न रिटायर्ड आईपीएस को राजनीतिक नियुक्तियां
संजय क्षोत्रिय---------------- नव नियुक्त चेयरमैन आरपीएससी
-भूपेंद्र सिंह यादव-------- चेयरमैन, राजस्थान लोक सेवा आयोग(हालांकि अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं )
-हरिप्रसाद शर्मा----------- चेयरमैन, राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड
- आलोक त्रिपाठी----------- वीसी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग