
ONGC Recruitment 2023
ONGC Recruitment 2023 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Oil and Natural Gas Corporation Limited) (ONGC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2500 अपरेंटिस पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर, 2023 है। 2500 पदों में से, पश्चिमी क्षेत्र के लिए 732, जबकि पूर्वी क्षेत्र 593 पद रिक्त हैं। 10वीं/12वीं/ आईटीआई/बी.बी.ए/बैचलर/बी.एससी (रसायन विज्ञान)/संबंधित विषयों में स्नातक/डिप्लोमा धारक सहित अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ONGC Jobs 2023 : महत्वपूर्ण तिथियां
-आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 सितंबर
-रिजल्ट/चयन की तिथि : 5 अक्टूबर
क्षेत्रवार रिक्तियां
-उत्तरी सेक्टर : 159
-मुंबई सेक्टर : 436
-पश्चिमी सेक्टर : 732
-पूर्वी सेक्टर : 593
-दक्षिणी सेक्टर : 378
-सेंट्रल सेक्टर : 202
स्टाईफंड
-ग्रेजुएट अप्रेंटिस : 9000 रुपए
-डिप्लोमा अप्रेंटिस : 8000 रुपए
-ट्रेड अप्रेंटिस : 7000 रुपए
आयु सीमा (20 सितंबर 2023 तक)
-न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
-अधिकतम आयु : 25 वर्ष
-आयु सीमा में छूट के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ongcapprentices.ongc.co/, https://apprenticeshipindia.gov.in/ और https://nats.education.gov.in/ पर लॉगिन कर 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को https://apprenticeshipindia.gov.in पर लॉगिन कर संबंधित ट्रेड के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Published on:
05 Sept 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: फायरमैन भर्ती परीक्षा में घोटाला…फर्जी दस्तावेज से सहायक अग्निशमन अफसर बनी महिला गिरफ्तार

