
Online Summer Classes: बच्चे सीख रहे विज़ुअल और परफॉर्मिंग आर्ट के गुर
जयपुर। जवाहर कला केंद्र में बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग- चिल्ड्रंस समर फेस्टिवल को लेकर बच्चों का क्रेज नजर आ रहा है। रोजाना ऑनलाइन क्लॉसेज में 250-300 बच्चे भाग ले रहे हैं। ऑनलाइन प्रोग्राम शनिवार 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए ना कोई एंट्री फीस है और ना ही कोई फॉर्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाए जा रहे हैं। इसके बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। विजुअल आर्ट लर्निंग फील्ड विशेषज्ञों की ओर से 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार परफॉर्मिंग आर्ट लर्निंग 27 जून तक शाम 5 बजे से 6 बजे आयोजित की जाएगी। जेकेके की महानिदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण प्रबंधन ने ऑनलाइन लर्निंग का फैसला किया है। परफार्मिंग आर्ट लर्निंग जयपुर कथक सेशन का संचालन 21 से 23 मई तक नमिता जैन करेंगी और 28 मई से 30 मई तक प्रीति दूबे, आयुषि दीक्षित और नीरज सरना थियेटर सेशंस का संचालन करेंगे। वहीं 4 से 6 जून तक अनिता प्रधान फॉक नृत्य सेशन का संचालन करेंगी और 11 से 13 जून तक थियेटर सेशन का संचालन चित्रार्थ मिश्रा और मुदित त्रिपाठी करेंगे। संगीत वाद्ययंत्र सीखने के इच्छुक बच्चे 18 से 20 जून तक तबला वादन सेशन में हिस्सा ले सकते हैं। जिसका संचालन अनुराधा पॉल और अंकित पारिख करेंगे। वहीं 25 से 27 जून तक आयोजित होने वाले गिटार सेशन में पवन गोस्वामी बच्चों को गिटार बजाने के गुर सिखाएंगे। विजुअल आर्ट लर्निंग की शुरुआत कैलिग्राफी के साथ 18 मई को हरिशंकर बालोठिया करेंगे। इसके बाद 19 मई को मनोज जोशी फड़ पेंटिंग सिखाएंगे और 25 मई को सुरभि सोनी पेंटिंग ऑन नेचुरल फाइबर पर सेशन लेंगी। 26 मई को खुश नारायण जांगिड़ ट्रेडिशनल मिनीचर पेंटिंग और 1 जून को निकाहत तसनीम काजी एब्सट्रेक्ट पेंटिंग की बारिकियां सिखाएंगी। विजय कुमावत के गाइडेंस में 2 जून को पेंटिंग सेशन का संचालन किया जाएगा और 8 जून को पवन और गिरीश चौरसिया वॉटरकलर पेंटिंग पर सेशन लेंगे। पेंटिंग ऑन पेपर सेशन 9 जून को तीर्थांकर बिस्वास संचालित करेंगे। मोनो प्रिंट सेशन15 जून को हर्षित वैष्णव लेंगे और 16 जून को अनिल एमवी पेंटिंग सेशन का संचालन करेंगे। इसी प्रकार 22 जून को वेंकट श्याम ट्राइबल पेंटिंग और 23 जून को शकुंतला महावर मांडना की बारीकियां सिखाएंगी।
Published on:
16 May 2020 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
