27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला टी 20 विश्व कप टीम में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी पूनम यादव को मिली जगह

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में पूनम यादव जगह मिली

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Deepshikha

Mar 12, 2020

Poonam Yadav

जयपुर.दुबई. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा चुनी गई महिला टी20 विश्व कप टीम में पूनम यादव के तौर पर सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है। अंतिम एकादश में सबसे अधिक पांच खिलाड़ी पांच बार की चैम्पियन रही आस्ट्रेलिया टीम की हैं। पूनम ने टूर्नामेंट में 11.90 के औसत से कुल 10 विकेट लिए हैं। 158.25के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है।

भारत के लिए सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाली पूनम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 19 रन देकर चार विकेट लिए थे। इसके बाद पूनम ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए। फाइनल में हालांकि पूनम अपने रंग में नहीं दिखीं और चार ओवर में 30 रन देकर सिर्फ एक विकेट हासिल कर सकीं।

भारत को रविवार को मेलबर्न में हुएअ फाइनल में 85 रनों से हराकर पांचवीं बार खिताब जीतने वाले आस्ट्रेलिया की एलेसा हीली, बेर्थ मूनी, मेग लेनिंग, जेस जोनासेन और मेगान स्कुट को इस टीम में जगह मिली है। लेनिंग को इस टीम का कप्तान बनाया गया है।

इसके अलावा इंग्लैंड की चार खिलाड़ी-नैट स्कीवर, हीदर नाइट, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल को टीम में शामिल किया गया है। लाउरा वूल्वारड्ट एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।

इयान बिशप, अंजुम चोपड़ा और लिसा स्टालेकर, पत्रकार राफ निकोल्सन और आईसीसी प्रतिनिधि होली कोल्वीन की सैलेक्शन समिति ने इन खिलाडिय़ों का चयन किया।

टीम : एलीसा हीली (विकेटकीपर), बेर्थ मूनी, नैट स्कीवर, हीदर नाइट, मेग लेनिंग, लाउरा वूल्वारड्ट, जेस जोनासेन, सोफी एसलेस्टन, आन्या श्रुबसोल, मेगन स्कुट, पूनम यादव और शेफाली वर्मा (12वीं खिलाड़ी)।