22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री दीपा ने चावल, सांसद ने खरीदे पोहे

जिले में अन्नपूर्णा भण्डार के जरिए आमजन को उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने की शुरुआत हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
जिले में अन्नपूर्णा भण्डार के जरिए आमजन को उचित मूल्य पर सामान उपलब्ध कराने की शुरुआत हो चुकी है। शुक्रवार को भरतपुर शहर में तीन स्थानों पर अन्नपूर्णा भण्डार का उदघाटन पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा तथा सांसद बहादुर सिंह कोली ने किया। इस दौरान मंत्री दीपा ने 5 किलो चावल तथा सांसद ने पोहे खरीदे। जिले में अब तक 9 उचित मूल्य दुकानों पर यह योजना शुरू की जा चुकी है।

जानकारी के मुताबिक अन्नपूर्णा भण्डार के लिए जिले भर से 186 उचित मूल्य दुकानों का चयन किया गया था। इन दुकानों पर रोजमर्रा की जरूरतों के साथ ही जूते, बर्तन आदि सामान उपलब्ध होंगे। दुकानों पर सामान पहुंचाने के लिए फ्यूचर कन्ज्यूमर एन्टरप्राइज लि0 मुबंई के साथ करार किया गया है।

जिला रसद अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि भरतपुर शहर में तोप चौराहा, अनाह गेट पर मनोज सिंह, रणजीत नगर में अपनी बचत घर योजना व गोपालगढ़ में ऋषि कटारा की ओर से इनका संचालन किया जाएगा। जिले में मार्च 2016 तक चयनित 186 में से 120 तथा शेष दुकानों को जून 2016 तक अन्नपूर्णा भण्डार में बदल जाएंगे।