
जयपुर। विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को राजधानी के किशनपोल, आदर्श नगर और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। साथ ही अपने प्रत्याशियों को जिताने की अपील भी मतदाताओं से की।
ओवैसी ने किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के जालूपुरा, संसार चंद रोड, हवामहल विधानसभा क्षेत्र के भट्टा बस्ती, नाहरी का नाका और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के रामगंज, घाटगेट और नवाब के चौराहे पर रोड शो करके मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया।
घाटगेट के नवाब के चौराहे पर एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए औवेसी ने भाजपा-कांग्रेस की खामियां गिनाते हुए दोनों ही दलों पर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की 5 साल सरकार रही लेकिन मुस्लिम मौहल्ले में कोई काम नहीं हुआ है और न ही कोई विकास के काम हुए हैं।
कांग्रेस केवल अल्पसंख्यक वर्ग को अपना वोटबैंक समझती है। ओवैसी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही हमें बी टीम बोलते हैं, इसका इलाज मेरे पास नहीं है।
ओवैसी ने कहा कि हम जमीन पर मेहनत कर रहे हैं और जनता का हमें समर्थन मिल रहा है। हमारा काम मेहनत करना है और फैसला जनता को करना है।
गौरतलब है कि औवेसी की पार्टी एमआईएम पहली बार प्रदेश की राजनीति में हाथ आजमा रही है। एमआईएम ने प्रदेश की 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। हालांकि अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटों पर एमआईएम के प्रत्याशियों के उतरने से कांग्रेस प्रत्याशियों को अल्पसंख्यक वोटों में सेंधमारी का डर सता रहा है।
Published on:
15 Nov 2023 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
