29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फसल कटाई कर रहे किसान को चबा गया मशीनी दानव, दो मिनट में ही सिर से लेकर घुटने तक सब पीस दिया, थैले में डालकर लाश ले गई पुलिस

Painful Death Of Farmer: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में फिर से मशीनी दानव यानि थ्रेसर मशीन ने इंसान निगल लिया।

2 min read
Google source verification
farmer_died_in_bhilwara_photo_2023-06-06_10-33-47.jpg

farmer died

Painful Death Of Farmer: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में फिर से मशीनी दानव यानि थ्रेसर मशीन ने इंसान निगल लिया। फसल काटने के लिए मंगाई जाने वाली थ्रेसर मशीन ने किसान को अंदर खींच लिया और दो मिनट में ही उसके सिर से लेकर घुटने तक के सैंकड़ों टुकड़े कर दिए। सिर के कपाल से लेकर कमर और जांघ की हड्डियां तक पीस गई। घुटनों तक आकर मशीन को बंद किया जा सका लेकिन तब तक बहुत ज्यादा देर हो चुकी थी। भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में यह हादसा हुआ है।


पुलिस ने बताया कि शेरपुरा गांव में सोमवार रात यह घटना हुई। हादसा इतना दर्दनाक था कि कुछ पल में ही युवक की सिर से लेकर घुटनों तक हिस्सा थ्रेसर मशीन में पीस गया। पुलिस के अनुसार शेरपुरा में देर शाम एक खेत पर मूंग की फसल निकाली जा रही थी। फसल निकलने के दौरान ट्रेक्टर ड्राइवर बंटी गुर्जर उम्र 19 वर्ष निवासी दलपुरा, थ्रेसर मशीन की चपेट में आ गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद शक्करगढ़ थाने से दीवान विजय सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मशीन में फंसे शव को बाहर निकालने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता
अंधेरा होने की वजह से थ्रेसर मशीन में फंसे युवक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब 1 घंटे बाद युवक के शव को मशीन से बाहर निकलवाया गया। जानकारी के अनुसार मूंग की फसल निकलने के बाद ड्राइवर बंटी की शर्ट मशीन की चपेट में आ गई थी और उसे अंदर खींच लिया। थ्रेसर के रोलर से बंटी के सिर से लेकर घुटने तक शरीर के टुकड़े टुकड़े हो गए। जिसे पुलिस ने शव की गठरी बांध कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
यह भी पढ़ें : आस्था से खिलवाड़: Khatu Shyam ji मंदिर का फेसबुक पेज हुआ हैक, हैकर्स ने डाली अश्लील पिक्चर्स, करीब एक करोड़ लोग जुड़े हैं पेज से

जिसका मंगलवार पोस्टमार्टम होगा । वही पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर थाने में खड़ा करवाया गया है। पिछले तीन महीने में थ्रेेसर मशीन की चपेट में आने से दस किसानों और उनके परिवार के सदस्यों की मौत हो चुकी है।

Story Loader