scriptThe father got the condolence magazine of the living daughter printed | 18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता | Patrika News

18 की होती ही प्रेमी के साथ भाग गई बेटी, बाप नाक रगड़ता रह गया, लेकिन रुकी नहीं ... पिता ने छपवा दी जिंदा बेटी की शोक पत्रिका, पूरे गांव को न्यौता

locationजयपुरPublished: Jun 05, 2023 01:24:52 pm

Submitted by:

JAYANT SHARMA

युवती ने अपने माता पिता को पहचानने से ही इंकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ चली गई।

bhilwara_news_photo_2023-06-05_13-07-32.jpg
bhilwara news
जयपुर
Rajasthan News राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की यह खबर खासी चर्चा में है। एक पिता ने अपनी बेटी के जीवित होने पर भी उसकी शोक पत्रिका छपवा दी। गांव में बांट रहा है और पूरे गांव को खाने का न्यौता दिया गया है। जीवित बेटी का मृत्यु भोज कार्यक्रम 13 जून को रखा गया है और इसमें देसी घी के पकवान बनाए जाने हैं। पूरे गांव को न्यौता दिया जा रहा है। बेटी की शोक पत्रिका उसकी फोटो के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.