19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में खंगाली जाएगी पाकिस्तान के ड्रोन की कुंडली, चीन या अमेरिका का है जुगाड़

पाकिस्तान की ओर से एक संदिग्ध ड्रोन ने श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर के सीमावर्ती गांव मलकाना खुर्द के पास बीएसएफ की सीमा चौकी के क्षेत्र से भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी जिसे मार गिराया गया था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 06, 2023

bsf_pak_drone_sriganganagar.jpg

During night intervening 3-4 Feb 2023, alert troops of BSF 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧 deployed on IB in Sector #SriGanganagar shot down a 𝐃𝐫𝐨𝐧𝐞 originating from Pak side.

श्रीगंगानगर.श्रीकरणपुर. केसरीसिंहपुर क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार रात पाकिस्तान की ओर से आए जिस ड्रोन को फायरिंग कर गिरा दिया था, वह यूएस का बताया गया है। ड्रोन के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इसे बीएसएफ के जोधपुर मुख्यालय भेजा जाएगा। इस बीच ड्रोन से गिराई गई हेरोइन की डिलीवरी लेने आए पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव मोबेके निवासी विजयसिंह पुत्र जगतारसिंह रायसिख को पुलिस ने रविवार को श्रीकरणपुर की अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया है।

पाकिस्तानी की ओर से एक संदिग्ध ड्रोन ने केसरीसिंहपुर के सीमावर्ती गांव मलकाना खुर्द के पास बीएसएफ की सीमा चौकी के क्षेत्र से भारतीय सीमा में घुसपैठ की। इस पर जवानों ने फायरिंग की तो ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में गिर गया। शनिवार सुबह बीएसएफ, पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों ने सर्च अभियान चलाया तो एक खेत से ड्रोन का मलबा और दो बैग में 6 किलो 250 ग्राम हेरोइन मिली। हेरोइन की डिलीवरी लेने के लिए विजयसिंह आया था। पंजाब से साथ आए अन्य तस्कर उसे मलकाना खुर्द के पास छोड़ कर किसी अन्य ठिकाने पर चले गए थे। विजयसिंह सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस मामले की जांच पदमपुर थाना प्रभारी रामकेश मीणा को सौंपी गई है। रिमांड के दौरान पुलिस विजयसिंह के साथ आए तस्करों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास करेगी।

यह भी पढ़ें:

जुगाड़ू ड्रोन से ड्रग्स और हथियार भेज रहा पाकिस्तान, सेना खोज रही फुलप्रूफ समाधान

ड्रोन को लेकर कई दावे:
बीएसएफ के जवानों ने जिस ड्रोन को गिराया है, उसके बारे में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। बीएसएफ के आधिकारिक सूत्रों ने ड्रोन यूएस का होने की बात कही है। संभवत: सीमा पार के तस्कर इसे अफगानिस्तान से लाए होंगे। अमरीकी सेना अफगानिस्तान से गई थी तब बहुत से हथियार और अन्य सामान वहीं छोड़ कर चली गई थी। ड्रोन पर डीजेआई मैट्रिक्स-300 आरटीके लिखा हुआ है। इसके चाइना का होने की बात भी सामने आई है। इसे अब बीएसएफ के जोधपुर मुख्यालय भेजा जाएगा। इस तरह का ड्रोन एक बार में 9 किलो वजन ले जा सकता है। यह 20 हजार से भी अधिक ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। एक बार में यह ड्रोन 55 मिनट तक उड़ान भर सकता है।