राजस्थान में एक और बड़ा कांड... साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में लीक हो गया पेपर, रद्द हो सकती है परीक्षा

परीक्षा का नाम था सीएचओ और इस परीक्षा में करीब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे थे।

जयपुर

Updated: February 23, 2023 08:32:48 am

जयपुर
राजस्थान सरकार पेपर लीक कराने और करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है लेकिन उसके बाद भी लीक गैंग में डर नहीं पनप रहा हैं। इसका मतलब है कि सरकार और पुलिस को और ज्यादा सख्ती करनी होगी। एक और पेपर लीक हो गया है इतनी सख्ती के बाद भी। साल की पहली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा जो अभी चार दिन पहले ही हुई थी उसका पेपर लीक हो गया। इस लीक को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लीक मान लिया है। अब जांच एसओजी को दी गई है। एसओजी की जांच में यह पेपर लीक.... लीक की श्रेणी में आते ही परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा। ये परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 फरवरी को आयोजित की गई थी राजस्थान के तीन शहरों में...। परीक्षा का नाम था सीएचओ और इस परीक्षा में करीब 85 हजार अभ्यर्थी बैठे थे।
exam demo pic
इसलिए माना जा रहा है पेपर लीक....
दरअसल 19 फरवरी को आयोजित सीएचओ परीक्षा का प्रश्न पत्र साढ़े दस बजे शुरू हो गया था। लेकिन एक अभ्यर्थी ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया कि उसके पास किसी ने यह पेपर करीब सवा तीन घंटे पहले ही भेज दिया। उसने पेपर पर गौर नहीं किया। लेकिन बाद में पता चला कि इस पेपर के 70 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न असल पेपर मे आ गए हैं। उसके बाद तो एक से दूसरे,,, तीसरे,, कई जगहों पर यह पेपर चलता चला गया। बोर्ड के पास मामला पहुंचा तो बोर्ड ने भी इसे लीक की तरह ही देखा। अब राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा का कहना है कि हम तय नहीं कर पा रहे हैं... हालात लीक जैसे ही लग रहे हैं। लेकिन पुख्ता जांच के लिए एसओजी को सारे साक्ष्य सौप दिए गए हैं। उनकी जांच के बाद ही इसे पूरी तरह से लीक माना जाएगा।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

GDP Growth Rate: जीडीपी ग्रोथ ने पकड़ी रफ्तार, आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पारज्ञानवापी: मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की याचिकाLIVE BLOG : कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी , बोले -कांग्रेस हर योजना में 85% कमीशन खाती हैसैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों के 6 सवाल और राहुल गांधी के जवाबWrestlers Protest: अनुराग ठाकुर बोले- हम खेल और खिलाड़ियों के पक्ष में , कहा- ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे...BPSC Recruitment 2023: बिहार में 1.70 लाख से अधिक पदों पर टीचर्स भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारीमोदी कैबिनेट ने अन्न भंडारण योजना को दी मंजूरी, विश्व की सबसे बड़ी स्कीम, हर ब्लॉक में बनेगा गोदामWrestlers Protest: “गंगा में मेडल बहाने से नहीं मिलेगी मुझे फांसी”, पहलवानों के प्रदर्शन पर आया बृजभूषण सिंह का बड़ा बयान
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.