30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पपला गुर्जर जेल में, लेकिन उसकी गैंग ने राजधानी जयपुर में कर दी यह बड़ी वारदात

कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर भले ही जेल में बंद हो, लेकिन उसके साथी अभी भी बाहर रहकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ज्योति नगर थाना इलाके में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारों के बल पर अपहरण कर लूट की वारदात करने वाले पपला गुर्जर गैंग के बदमाश सहित पांच लोगों को पकड़ा हैं।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 12, 2022

कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर भले ही जेल में बंद हो, लेकिन उसके साथी अभी भी बाहर रहकर वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ज्योति नगर थाना इलाके में पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने हथियारों के बल पर अपहरण कर लूट की वारदात करने वाले पपला गुर्जर गैंग के बदमाश सहित पांच लोगों को पकड़ा हैं।
डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र कुमार मीणा उर्फ बाबा शिवदासपुरा, सुरेश मीणा मिनिस्टर उर्फ मंत्री सालिग्रामपुर बीलवा, विजयराज सिकराय दौसा और नीरज यादव नीमराणा अलवर का रहने वाला हैं।

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में 28 सिंतबर को परिवादी नरेश कुमार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि उसने ओएलएक्स पर अपना लैपटॉप बेचने के लिए विज्ञापन डाला था। जिसके बाद उससे किसी ने ओएलएक्स के बारे में जानकारी ली और लेपटॉप खरीदने की इच्छा जताई। वह सुबह करीब 5.30 बजे मकान पर आया और मेन गेट खोला तो दोनों ने उस पर पिस्तौल तान दी और पिस्तौल की नोक पर गाड़ी में बिठा लिया। गाड़ी में तीन और लोग पहले से मौजूद थे और मुझे टोंक रोड की तरफ ले गए। टोंकफाटक के पास दो लोग गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी में बैठने के उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। वह उसे अनजान जगह पर ले गए और धमकी देकर चाचाजी से एक लाख रुपए और दोस्तों से 90 हजार रुपए मंगलवाए और अमेजन गिफ्ट कार्ड द्वारा खाते से से निकाल लिए। इसके अलावा उसके मोबाइल फोन भी ले गए। इसके बाद वह उसे कानोता की तरफ सुनसान जगह पर छोड़ गए। उसके बाद वह रिक्शा पकड़कर घर पहुंचा और पुलिस को जानकारी दी।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा आरोपी
पुलिस ने बताया कि मुख्य सूत्रधार लेखराज मीणा एवं भरत मीणा हैं। वह जयपुर शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हैं। आरोपी सुरेश मीणा, मिनिस्टर मीणा उर्फ मंत्री, विजयराज सिंह और नीरज यादव ने बताया कि उन्होंने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद मिले रुपयों को उन्होंने आपस में बांट लिया था। गिरफ्तार आरोपी नीरज यादव के खिलाफ एक प्रकरण बहरोड अलवर में पंजीबद्ध हैं। वह पपला गुर्जर का सक्रिय सदस्य हैं।