
,,,,,,
जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में नर्सिंग कर्मियों ने दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक कर दी है। नर्सिंग कर्मियों की ओर से अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया गया हैं। मामला पार्किंग को लेकर है। जिसका नर्सिंग कर्मियों की ओर से विरोध किया जा रहा है। नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि उन्हे पार्किंग के लिए जगह नहीं दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है। जिसमें नर्सिंग कर्मचारियों के लिए धनवन्तरि भवन में वाहनों को पार्किंग करने के लिए कहा गया है। आदेश के अनुसार नर्सिंग कर्मचारी अपने वाहनों को डॉक्टर्स के वाहनों की जगह पार्क नहीं कर सकते है।
आदेश 10 अक्टूबर को जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि प्रिंसीपल की अध्यक्षता में बैठक कर यह निर्णय लिया गया है। चिकित्सा अधीक्षक की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। आदेश जारी होने के बाद सोमवार को नर्सिंग कर्मियों को सुरक्षा कर्मियों ने वाहन पार्क करने से मना कर दिया। जिसके बाद बवाल हुआ। नर्सिंग कर्मियों की ओर से जमकर अस्पताल अधीक्षक अचल शर्मा के खिलाफ नारेबाजी की गई।
इसके बाद मंगलवार को कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया। आज एसएमएस अस्पताल के गेट नंबर तीन के बाहर नर्सिंग कर्मचारी खड़े है। जहां अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहें है। सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक कार्य बहिष्कार किया गया है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जयपुर जिलाध्यक्ष बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि समस्त नर्सिंग स्टाफ को अपने वाहन पार्किंग के लिए धनवन्तरि ओपीडी ब्लॉक परिसर निर्धारित किया हुआ है, जो बहुत कम है।
प्रदेश संयोजक प्यारेलाल मीणा, प्रदेश सह संयोजक मनोज दुब्बी और प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के इस आदेश को नहीं माना जाएगा। यह गलत आदेश है। अस्पताल में क्या सिर्फ डॉक्टर ही है। नर्सिंग कर्मचारियों का क्या यहां कोई काम नहीं है। अब जब तक अस्पताल प्रशासन की ओर से समाधान नहीं किया जाएगा। हमारी ओर से कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।
Published on:
17 Oct 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
