
पार्किंग की जगह मेला, सड़कों पर गाडि़यों का रेला
जयपुर. शहर में सीमित पार्किंग स्थल और बढ़ते वाहन अब परेशानी का सबब बनने लगे हैं। सबसे बुरा हाल परकोटे का है। यहां पार्किंग की जगह न मिलने की वजह से वाहन चालक और व्यापारी परेशान हैं। न्यू गेट स्थित जिस रामलीला मैदान में पार्किंग होती है, वहां अभी मेला (प्रदर्शनी) चल रहा है।
जबकि, अभी पर्यटन सीजन चल रहा है और 20 हजार से अधिक सैलानी जयपुर घूमने आए हुए हैं।
रामलीला मैदान में खड़े होने वाले 700 वाहन अब परकोटे में ही घुस रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था और खराब हो रही है और दिन भर वाहनों का सड़कों पर रेला रहता है।
दरअसल, एक दिसम्बर से यहां सरकारी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। 12 जनवरी तक यह चलेगी। ऐसे में यहां पार्क होने वाले वाहनों के लिए पर्याप्त जगह ही नहीं बची है। ऐसे में इन वाहनों की आवाजाही परकोटे में शुरू होने से बाजारों में दबाव बढ़ गया।
सडक़ों पर ही खड़े हो रहे वाहन
-परकोटे के किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार से लेकर चांदपोल बाजार और गणगौरी बाजार में दिन भर भीड़ रहती है। यहां कुछ जगह तो निगम ने पार्किंग भी निर्धारित कर रखी है। ऐसे में सड़कों पर ही वाहन खड़े हो जाते हैं।
गोल्फ कोर्स मैदान में पार्किंग बनाने का फैसला जल्द
यदि सब कुछ सही रहा तो आने वाले समय में हाईकोर्ट के सामने खड़ी होनी वाली गाड़ियों को पार्किंग मिलने की संभावना है। क्योंकि गोल्फ कोर्स मैदान में भूमिगत पार्किंग बनाने का खाका जेडीए ने तैयार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्किंग को हाईकोर्ट परिसर से भी जोड़ा जाएगा। इससे लोगों की पैदल आवाजाही हो सकेगी। जल्द ही जेडीए अधिकारियों और गोल्फ कोर्स के पदाधिकारियों की बैठक होगी।
बीते सप्ताह नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। उसमें जेडीए अधिकारियों को पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
दरअसल, एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में सीएस उषा शर्मा ने पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे।
पार्किंग बनीं, लेकिन उपयोग नहीं
-परकोटे के बाजारों में वाहनों का दबाव कम करने के लिए चौगान स्टेडियम में पार्किंग विकसित की, लेकिन इसका अब तक सही तरह से लोगों ने उपयोग शुरू नहीं किया है।
-रामनिवास बाग की भूमिगत पार्किंग के विस्तार का काम चल रहा है। अब तक महज 55 फीसदी काम पूरा हो पाया है। जबकि, अगले वर्ष अगस्त में इस काम को पूरा करना है। जेडीए अधिकारी तय समय में काम पूरा करने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन संभावना कम ही दिखाई दे रही है।
Published on:
20 Dec 2022 10:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
