20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिंदा कारतूस लेकर आबूधाबी जा रहा यात्री गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आए यात्री से पांच जिदा कारतूस मिले है। एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने कारतूस बैग से निकालकर यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 19, 2024

जिंदा कारतूस लेकर आबूधाबी जा रहा यात्री गिरफ्तार

जिंदा कारतूस लेकर आबूधाबी जा रहा यात्री गिरफ्तार

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर फ्लाइट पकड़ने के लिए आए यात्री से पांच जिदा कारतूस मिले है। एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान सीआईएसएफ ने कारतूस बैग से निकालकर यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह एसी मैकेनिक है और एक मकान की दीवार में ड्रिलिंग के दौरान उसे कारतूस मिले थे।
थानाप्रभारी ममता मीना ने बताया- आर्म्स एक्ट में आरोपी सरदार शहर चुरू निवासी समीर कपूर (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 5 जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है। आरोपी एसी फिटिंग का काम करता है। 18 जनवरी को दोपहर में चूरू से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने आया था। जयपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की चैकिंग के दौरान बैग में 5 जिंदा कारतूस मिले। कारतूस के बारे में पूछने पर जवाब नहीं मिलने पर सीआईएसएफ ने उसे एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
पूछताछ में आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि तीन चार साल पहले वह चूरू के एक मकान में एसी फिटिंग के लिए गया था। मकान की दीवार में बाहर से ड्रिलिंग करते समय उसे ये कारतूस मिले थे। जिन्हें उसने अपने बैग में सुरक्षित रख दिया था। जल्दबाजी में बैग बिना चैक किए उसमें कपड़ों के साथ कारतूस भी लेकर एयरपोर्ट पहुंचने पर पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का पुराना कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है।