अमरीका में भी 'Pathaan' का धमाका, हफ्ते की टॉप-5 फिल्मों में

परदेस में परचम : उत्तरी अमरीका में कारोबारी कारनामा करने वाली पहली भारतीय फिल्म। 542 करोड़ रुपए की वर्ल्डवाइड कमाई कर चुकी है पहले वीकेंड में।

जयपुर

Updated: January 31, 2023 12:55:38 am

मुंबई. शाहरुख खान की एक्शन स्पाइ ड्रामा फिल्म 'पठान' (Pathaan) कारोबार के मामले में देश के साथ विदेश में भी धमाका कर रही है। फिल्म ने उत्तरी अमरीका में बीते वीकेंड में रेकॉर्ड तोड़ कमाई की है। अब तक 59 लाख डॉलर का कारोबार कर यह इस समय वहां चल रही टॉप-5 फिल्मों (वीकेंड पर) में शामिल हो गई है। यह पहली हिंदी फिल्म है, जिसने उत्तरी अमरीका में यह कारनामा किया है। वहां हॉलीवुड फिल्म 'अवतार-2' कमाई के मामले में शीर्ष पर है।
विश्व स्तर पर, 'अवतार : द वे ऑफ वॉटर' (Avatar: The Way of Water), 'स्टार वॉर्स: द फोर्स अवेकन्स' (Star Wars: The Force Awakens) को पीछे छोड़ते हुए अब तक की चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इससे आगे अब 'अवतार' (Avatar), 'अवेंजर्स : एंडगेम' (Avengers: Endgame) और 'टाइटैनिक' (Titanic) हैं।
'पठान' भारत में 5500 और ओवरसीज में 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। अमरीका में इसे 694 स्क्रीन मिली हैं। फिल्म अपने पांच दिन के पहले वीकेंड में वर्ल्डवाइड 542.61 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर चुकी है। पिछले बुधवार को रिलीज हुई फिल्म ने रविवार तक देश में 335.83 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया। वहीं विदेश में इसने 206.78 करोड़ रुपए की कमाई की। देश में 'पठान' के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड में 269.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया।
इंडियन मूवीज : अब तक का सर्वाधिक वर्ल्डवाइड कलेक्शन स्रोत: bollymoviereviewz
ऑलटाइम रेकॉर्ड 'दंगल' के नाम
'बाहुबली 2' के बाद बंपर सक्सेस का बेंचमार्क वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में फिलहाल आमिर खान की 'दंगल' (Dangal) भारत की नंबर-1 फिल्म है, जबकि प्रभास की 'बाहुबली 2' (Baahubali 2) दूसरे नंबर पर है।
होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Atiq Ahmad Transfer Live: अतीक को प्रयागराज ला रही पुलिस, यूपी में हुई काफिले की एंट्रीWeather Update: दिल्ली-NCR, पंजाब को बेमौसम बारिश से फिलहाल राहत, मार्च के अंत में फिर बिगड़ेगा मौसमफसाना नहीं हकीकत है दिल का टूटना, वैज्ञानिकों ने लगाई मुहरभगोड़े अमृतपाल सिंह को लेकर श्रीअकाल तख्त की आज अमृतसर में बैठक, लिया जा सकता है बड़ा फैसलाअमरीका में फिर खूनी तांडव, कैलिफोर्निया में गुरुद्वारे में 2 लोगों को गोली मारकर हत्यामुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा WPL के पहले सीजन का खिताब जीताकेवीएस कक्षा 1 के लिए एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरूशाहरुख खान नेट वर्थ 2023, पठान से बदली किस्मत, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.