जयपुर. श्री प्रेमभाया मंडल समिति के तत्वावधान में हरियुगल विहार, शिवदासपुरा स्थित श्री प्रेमभाया मंदिर का तृतीय पाटोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वैद मंत्रों के साथ श्री प्रेमभाया सरकार , श्री नृत्य गणेश जी, श्री भजनानंद हनुमान जी व शिव पंचायत का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई। प्रेमभाया सरकार के ऋतु पुष्पों से शृंगार कर फूल बंगले की झांकी सजाई गई और मंदिर को रंगीन रोशनी व पताकाओं से सजाया गया। शाम को हुई भजन संध्या में दीपक शर्मा ने रिद्बी सिद्धी रा भर्तार नित की लाडू खावै छै…, लोकेश सैनी ने घनश्याम म्हारा हिवड़ा में रम जाओ जी…, हरिमोहन गोयल ने ढूंढता हूं मेरे प्यारे सांवरे गोपाल को…, अभिषेक साहू ने ओ रे नन्द बाबा ने खीज्यो रे बैठ कदम की डार कान्हो चीर चुरावै रे…जैसे कृष्ण भक्ति से सराबोर भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। साथ पुनीत खण्डेलवाल , चेतन गहलोत, ऋषभ साहू सहित अन्य भक्तों ने भी भक्ति रस बरसाया। वहीं महिलाओं ने भजनों पर नृत्य कर ठाकुरजी को रिझाया।