
पत्रिका के जागो जनमत अभियान: फोर्टी वीमेन विंग ने विजन 2030 के तहत रखे विचार, ली मतदान शपथ
जयपुर। पत्रिका के जागो जनमत अभियान के विजन-2030 के तहत स्टेशन रोड स्थित एक होटल में फोर्टी वीमेन विंग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ने मतदान करने और दूसरों को इसके प्रति जागरूक करने की शपथ ली।
कार्यक्रम में विंग अध्यक्ष डॉ. सुनीता शर्मा ने स्वास्थ्य, अल्का अग्रवान ने स्किल, ललिता कुच्छल ने महिलाएं और बिजनेस, पूजा रस्तोगी ने स्टार्ट अप एंड एक्सपोर्ट, पूनम ने महिला सुरक्षा, प्रियांशी ने फाइनेंस और तृप्ति ने मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में विजन 2030 को लेकर विचार रखे। इस दौरान फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, संरक्षक सुरजाराम मील, महासचिव गिरिधारी अग्रवाल, अनुभा गुप्ता, वर्तिका, प्रशांत और अनुराग समेत अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्र शर्मा ने पत्रिका के जागो जनमत अभियान के बारे में बताते हुए मतदान करने पर जोर दिया। सभी ने पत्रिका के इस अभियान की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में विंग की ओर से पत्रिका को विजन-2030 के तहत लिखे गए डॉक्यूमेंट भी सौंपे गए।
Published on:
09 Nov 2023 11:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
