
,,
जयपुर. प्रदेशभर में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं और मुद्दे जानने निकली पत्रिका की जनादेश यात्रा आगरा रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज पहुंची। यहां कॉलेज के शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्टाफ ने यात्रा का स्वागत किया। जिसके बाद जनसभा का अयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों समेत अन्य ने अपने मुद्दे और समस्याएं साझा कीं। साथ ही आगामी सरकार से इनके निदान की मांग रखी।
जनसभा में विद्यार्थियों ने कहा कि आमजन के लिए सरकारें योजनाएं तो बहुत बना देती है, लेकिन धरातल पर यह योजनाएं पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पातीं। इसके अलावा इन योजनाओं में नियम और बंदिशें इतनी थोप दी जाती हैं कि इनका लाभ लेना काफी पेचीदा हो जाता है। ऐसे में सरकारी योजनाओं में सरलीकरण की जरूरत है। विद्यार्थियों ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवसाय बंद हो, विभिन्न कोर्सेज की फीस सरकार के मार्गदर्शन में तय हो। इस दौरान विद्यार्थियों ने पेपर लीक समेत शहर की अन्य समयाओं पर भी रोशनी डाली। कार्यक्रम में शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंघल ने लोकतंत्र में मतदान का महत्व बताया। इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गुप्ता और मनीष मित्तल समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे।
पत्रिका के अभियान की दी जानकारी
टॉक शो का संचालन करते हुए पत्रिका के शैलेन्द्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को पत्रिका के 'जागो जनमत अभियान' और पत्रिका की जनादेश यात्रा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पिछले काफी सालों से पत्रिका लगातार आमजन को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है, साथ ही आमजन के मुद्दों व समस्याओं को बुलंद करने का प्रयास कर रहा है।
Published on:
27 Nov 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
