
Patrika Jaago Janmat Programme : जयपुर। सांगानेर स्थित राजकीय कॉलेज में पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत यूथ वॉयस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों समेत शिक्षकों ने यूथ से जुड़े मुद्दों समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी। सभी ने स्वंय मतदान करने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ ली। छात्र सोमेन्द्र सैनी और सूरज ने कहा कि सरकारी विभागों में छोटे से छोटा काम कराने के लिए भी कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ता है। यह स्थिति भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है।
प्रिया छीपा और कन्हैया ने कहा कि सरकार किसी की भी हो सत्तापक्ष के विधायकों का ध्यान रखा जाता है, और यदि विपक्ष की उपेक्षा की जाती है। ऐसा सिस्टम क्यों है। पिंकी बैरवा और हर्षित टेलर ने कहा कि सरकारी क्लीनिक और अस्पतालों में लापरवाही खत्म होनी चाहिए, ताकि आमजन को मजबूरी में निजी अस्पतालों की ओर न जाना पड़े। कार्यक्रम में ओम गौतम, जॉन वाल्मिीकी और युवराज समेत अन्य ने विचार व्यक्त किए।
Rajasthan Assembly Election 2023 : कॉलेज के शिक्षकों ने भी बताई मतदान की आवश्यकता
कार्यक्रम में कॉलेज प्रिंसिपल मंजू गुप्ता ने पत्रिका अभियान (Rajasthan Patrika Campaign) की सराहना करते हुए मतदान की आवश्यकता पर अपने विचार रखे। प्रोफेसर हर्षिता राठौड़ ने नोटा के बारे में बताया। कॉलेज की अर्चना श्रीवास्तव, अलका, चन्द्रप्रभा पारीक, नंदिता जैन, ममता और गणेश शर्मा समेत अन्य शिक्षकों ने भी विचार व्यक्त किए।
Published on:
07 Nov 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
