
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा के आवेदन फॉर्म जमा कराने में अब बस केवल एक ही दिन शेष रहा है। आवेदन फॉर्म 23 मार्च तक भरे जाएंगे। इस भर्ती परीक्षा के लिए अब तक सवा चार लाख से अधिक आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में लम्बे अर्से बाद पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया रहा है। इस भर्ती परीक्षा को लेकर बेरोजगारों में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस भर्ती परीक्षा का कलैण्डर जारी कर दिया है। परीक्षा कलैण्डर के अनुसार आगामी 11 मई को पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके फॉर्म भरने की अंतिम तारीख में अब बस एक दिन ही शेष रहा है।
पटवारी भर्ती परीक्षा 2020 पदों पर आयोजित की जाएगी। एक जानकारी यह भी आई है कि इस भर्ती परीक्षा में पदों की वृद्धि किए जाने की कवायद चल रही है। फिलहाल इस भर्ती परीक्षा में सवा चार लाख से अधिक आवेदन फॉर्म जमा हो चुके हैं। जिस तरह से इस भर्ती परीक्षा में आवेदन फॉर्म भरने का सिलसिला जारी है, ऐसे में इस बार साढे चार लाख से अधिक तक आवेदन फॉर्म भी जमा हो सकते हैं। अब तक जिस तरह से आवेदन फॉर्म जमा हुए हैं,उनके अनुसार एक पद के लिए 210 दावेदार परीक्षा के दंगल में उतरेंगे।
Published on:
22 Mar 2025 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
